दरअसल केआरके हाल ही में अजय देवगन स्टारर फिल्म ‘शिवाय’ की स्क्रीनिंग अटेंड करने पहुंचे थे। उसके बाद केआरके ने शुरुआती सीन्स को टि्वटर पर शेयर कर दिया। जिसके बाद यह विवाद बढ़ते गया। जिसके बाद केआरके ने ट्वीट किया कि अगर ‘शिवाय’ हिट होती है तो वे अजय देवगन के ऑफिस ब्वॉय बनने के लिए तैयार हैं।
If #Shivaay will work at boxoffice then I will work as a office boy in @ajaydevgn office for rest of my life. It's my promise 2entire world.
— KRK (@kamaalrkhan) October 27, 2016
दूसरे ट्वीट में केआरके ने लिखा अगर ‘शिवाय’ सोमवार तक भी चल जाती है तो मैं पूरी जिंदगी किसी भी फिल्म का रिव्यू नहीं करुंगा। इतना ही नहीं उन्होंने अजय की फिल्म का जमकर मजाक भी बनया।
ये भी पढ़े-केआरके ने कहा- भाजपा की साजिश है करण जौहर की फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ पर लगा बैन
It's my challenge to each fan of Ajay, If #Shivaay will survive till Monday also, then I will never ever review any film in my entire life.
— KRK (@kamaalrkhan) October 27, 2016
गौरतलब है कि अजय ने अपने ट्विटर हैंडल से कुछ वक्त पहले एक वीडियो भी जारी किया था जिसमें केआरके साफ तौर पर यह कहते नजर आ रहे थे कि वह ऐ दिल है मुश्किल का प्रमोशन कर रहे हैं क्योंकि इसके लिए उन्हें अजय देवगन से 25 लाख रुपए मिले हैं। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अजय को मेरी क्या जरूरत है वह तो मेरे फोन कॉल्स तक रिसीव नहीं करता।