पीएम मोदी ने मुरादाबाद रैली में अपने भाषण के दौरान अपनी फकीरी का जिक्र किया था जिस पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने तीखा कटाक्ष किया है। केजरीवाल ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदीजी, आप फ़क़ीर? रोज़ 4 जोड़ी नए कपड़े बदलते हो, 10 लाख का सूट, पूरी दुनिया घूमते हो? अब आपकी ऐसी बातों पर लोगों का विश्वास ख़त्म हो गया। शनिवार को कई ट्वीट कर उन्होंने नोटबंदी से लेकर जियो तक कई मुद्दों को लेकर पर हमला बोला।
मुरादाबाद में शनिवार को एक रैली में पीएम मोदी ने कहा था कि कालाधन रखने पर कार्रवाई के लिए उन्हें निशाना बनाया जा रहा है। लेकिन मेरे विरोधी मेरा क्या कर सकते हैं? मैं एक फकीर हूं…झोला लेकर चले जाएंगे’। उनकी इसी बात पर केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘मोदीजी आप फकीर हैं? हर दिन आप कपड़ों की चार नयी जोड़ी पहनते हैं, आप 10 लाख रुपए का सूट पहनते हैं और दुनिया भर में घूमते हैं। लोगों का आपके शब्दों में भरोसा खत्म हो गया है’।
मोदीजी, आप फ़क़ीर? रोज़ 4 जोड़ी नए कपड़े बदलते हो, 10 लाख का सूट, पूरी दुनिया घूमते हो? अब आपकी ऐसी बातों पर लोगों का विश्वास ख़त्म हो गया https://t.co/1cbossMAuT
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) December 3, 2016
इसके अलावा केजरीवाल ने जजों की कमी को लेकर मोदी पर आरोप लगाते हुए कहा, वह संवैधानिक संस्थाओं को खत्म कर रहे हैं। पहले आरबीआई, सीबीआई और अब जुडिशरी। भारत ने जो 65 सालों में हासिल किया उसे 5 साल में खत्म कर दिया जाएगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो इस्तेमाल की वजह से जियो पर 500 रुपये जुर्माना लग सकने की खबर पर उन्होंने लिखा, ‘देश का पीएम इतना सस्ता कभी नहीं बिका।’
देश का PM इतना सस्ता कभी नहीं बिका… https://t.co/AgVHvqayTc
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) December 3, 2016
नोटबंदी पर दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा, ‘जनता आपसे लाइन में बिताए एक-एक मिनट का बदला लेगी। क्या आपको इसलिए वोट दिया था कि आप ईमानदारों को सजा और बेइमानों को इनाम दोगे?’
जनता आपसे लाइन में बिताए एक एक मिनट का बदला लेगी। क्या अपको इसलिए वोट दिया था कि आप ईमानदारों को सज़ा और बेइमानों को इनाम दोगे? https://t.co/Wbvc5EUK5w
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) December 3, 2016