दिल्ली के जंतर-मंतर पर सैनिकों के लिए वन रैंक वन पेंशन (OROP) के मामले पर प्रदर्शन कर रहे पूर्व सैनिक रामकिशन ग्रेवाल की आत्महत्या के बाद दिल्ली सरकार ने पूर्व सैनिक के परिवार को एक करोड़ रुपये देने का ऐलान किया।
अंतिम संस्कार के लिए राहुल गांधी ग्रेवाल के गांव बामला पहले ही पहुंच चुके हैं। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए यहां पहुंचे।

दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार द्वारा पीड़ित परिवार को एक करोड़ का मुआवजा देने का ऐलान करने के अलावा हरियाणा सरकार भी 10 लाख रुपए का मुआवजा और परिवार के एक सदस्य को नौकरी देगी।
उधर, देर रात दिल्ली पुलिस की हिरासत से रिहा हुए अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि वन रैंक वन पर पीएम मोदी ने झूठ बोला है और उन्हें सैनिकों से माफी मांगनी चाहिए। केजरीवाल ने कहा कि मोदी जी के फर्जी राष्ट्रवाद की पोल खुल गई।
गौरतलब है कि वन रैंक वन पेंशन को लेकर धरना दे रहे पूर्व सैनिक रामकिशन ने मंगलवार को जहर खा लिया था जिसके बाद उन्हें दिल्ली के आरएमएल अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।