बीते शुक्रवार को रिलीज हुई बार-बार देखो की रिलीज के बाद बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ ने सोमवार सुबह 6 बजे फतेहपुरसीकरी हजरत शेख सलीम चिश्ती की दरगाह पर पहुंच कर चादर चढाई।
कैटरीना ने दरगाह पर मन्नत का धागा बांधा और एक धागा खोला जिससे कयास लगाया जा सकता है कि कैटरीना की कोई एक मुराद पूरी हुई है और अब उन्होंने दूसरी के लिए फिर अर्जी लगाई है।
कैटरीना के साथ उनके तीन साथी भी थे। कैटरीना कैफ सफेद सलवार सूट में नकाब लगाकर दरगाह में दाखिल हुई और लगभग 25 मिनट तक रुकीं। कैटरीना के आने की खबर मिलते ही एक झलक पाने को उनके प्रशंसकों की भीड़ जमा हो गई लेकिन सफेद सलवार सूट में आई कैटरीना ने अपने चेहरे से नकाब नहीं हटाया और लोगों की भीड़ से बचकर सीधे निकल गईं।
देखिए तस्वीरें।



