कर्नाटक में बीजेपी की सरकार गिरी, बीएस येदियुरप्पा ने दिया इस्तीफा

0

कर्नाटक में जारी सियासी संग्राम के बीच राज्य के नए मुख्यमंत्री बने बीएस येदियुरप्पा के नेतृत्व वाली भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सरकार विश्वास मत की बाधा से पहले ही हार मानकर पीछे हट गई। शनिवार(19 मई) को विधानसभा में येदियुरप्पा ने एक भावुक भाषण देने के बाद विश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग से पहले ही इस्तीफा दे दिया।

देखिए, कर्नाटक घटनाक्रम से जुड़े हर अपडेट्स :- 

. देश की संस्थाओं के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं BJP-RSS, पीएम मोदी और हत्यारोपी अमित शाह से बड़े हैं देश के संस्थान: राहुल गांधी

. BJP ने खुलेआम जेडीएस-कांग्रेस विधायकों को खरीदने की कोशिश की, जबकि PM मोदी भ्रष्टाचार को खत्म करने की बात करते हैं: राहुल गांधी

. कर्नाटक LIVE: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का प्रेस कांफ्रेंस, बोले- कर्नाटक विधानसभा में बीजेपी के सभी नेता राष्ट्रगान के पहले ही निकल गए

. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि कर्नाटक में तीन दिन पुरानी बीजेपी सरकार का गिरना ‘लोकतंत्र और क्षेत्रीय मोर्चे’ की जीत है।

. कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर लिखा, ‘ऑपरेशन कमल विफल रहा। येदियुरप्पा दो दिन के मुख्यमंत्री रहे , जैसा कि देश ने पूर्वानुमान लगाया था।

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने कहा- कर्नाटक की जीत से लोकतंत्र में भरोसा रखने वाले लोग खुश है।

कुमारस्वामी बोले- ‘हम राज्यपाल से न्योता मिलने का इंतजार कर रहे हैं’

सिद्धारमैया ने ट्वीट कर कहा- कर्नाटक में लोकतंत्र की जीत हुई है। साथ ही उन्होंने कहा कि संविधान से छेड़छाड़ की बीजेपी की कोशिश नाकाम हुई है।

. थोड़ी देर में प्रेस कांफ्रेंस करेंगे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी

बीजेपी की सरकार गिरने के बाद कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला का ट्वीट- “षड्यंत्र हारा, सच्चाई जीती’

. बीएस येदियुरप्पा ने राजभवन पहुंचकर अपना इस्तीफा राज्यपाल को सौंपा

. बीएस येदियुरप्पा के इस्तीफ के बाद विधानसभा के अंदर कांग्रेस-जेडीएस के नेताओं के बीच खुशी की लहर

. कर्नाटक में बीजेपी की सरकार गिरी, भावुक भाषण देने के बाद बीएस येदियुरप्पा ने दिया इस्तीफा

. कांग्रेस विधायकों की खरीद-फरोख्त को लेकर कांग्रेस नेता और कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने पीएम मोदी पर निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि, “पीएम मोदी भ्रष्टाचार के मुद्दे पर राष्ट्र को भाषण देते नहीं थकते हैं। क्या उनके पास नैतिक साहस है कि वे कर्नाटक बीजेपी और बीएस येदियुरप्पा को यह सलाह दें कि विधायकों को रिश्वत देने की कोशिश को बंद करें और कर्नाटक के हित में एक स्थिर गठबंधन सरकार के गठन की अनुमति दें?”

. कांग्रेस विधायक आनंद सिंह विधानसभा पहुंचे

फ्लोर टेस्ट से पहले बड़ी हलचल, बीजेपी ने किया बहुमत का दावा

. ख़बरों के मुताबिक, कांग्रेस के गायब विधायक आनंद सिंह बेंगलुरु के गोल्ड फिंच में मिले हैं। अब वह होटल से विधानसभा के लिए निकल चुके हैं।

.  ख़बरों के मुताबिक, बहुमत परीक्षण से पहले इस्तीफा दे सकते हैं सीएम येदियुरप्पा

कर्नाटक घमासान LIVE: विधानसभा 3.30 बजे तक स्थगित, 4 बजे बहुमत परिक्षण

. बेंगलुरु: होटल गोल्ड फिंच में कांग्रेस के दोनों विधायकों के होने की खबर

. बीजेपी विधायक जी सोमशेखर रेड्डी और कांग्रेस के दो गायब विधायकों, आनंद सिंह और प्रताप गौड़ पाटिल की तलाश करने के लिए पुलिस टीम हुई रवाना

खबरों के मुताबिक, कांग्रेस के गायब दोनों विधायक बीजेपी विधायक जी सोमशेखर रेड्डी के साथ हैं।

. कर्नाटक विधानसभा की कार्यवाही जारी है। कांग्रेस के दो विधायक अब तक सदन में नहीं पहुंचे हैं। शाम 4 बजे सदन में बहुमत परीक्षण होना है।

. कांग्रेस का येदुरप्पा के बेटे पर आरोप- उनके दो विधायकों को होटल गोल्ड फिंच में येदुरप्पा के बेटे ने रखा है

. कर्नाटक की मौजूदा स्थिति पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस नेता वीरप्पा मोइली ने कहा, “बीजेपी का पूरी दुनिया के सामने पर्दाफाश होगा। वे बहुत अच्छी तरह जानते हैं कि उनके पास सिर्फ 104 ही विधायक हैं, फिर भी वे विधायकों की खरीद-फरोख्त की हर मुमकिन कोशिश कर रहे हैं। लेकिन हमारे विधायक हमारे साथ हैं। हमारे दो विधायक यहां नहीं हैं। जब भी वे आएंगे वे निश्चित रूप से हमें समर्थन देंगे।”

मीडिया से बात करते हुए कपिल सिब्बल ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने सदन की कार्यवाही का लाइव टेलीकास्ट करने को कहा है, ऐसा करने से बहुमत परीक्षण पारदर्शी होगा।

. केजी बोपैया को प्रोटेम स्पीकर बनाए रखने पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद कांग्रेस ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस

कांग्रेस के विधायक आनंद सिंह विधानसभा में नहीं आए

. हम सुप्रीम कोर्ट के शुक्रगुजार हैं: अभिषेक मनु सिंघवी

. विधानसभा चुनाव जीतने के बाद बीएस येदियुरप्पा और बी श्रीरामुलु ने लोकसभा सदस्यता से दिया इस्तीफा

. बीएस येदियुरप्पा और सिद्धारमैया ने विधानसभा में विधायक की सदस्यता की शपथ ली।

.सुप्रीम कोर्ट से कांग्रेस को झटका, केजी बोपैया ही बने रहेंगे प्रोटेम स्पीकर

कोर्ट ने बहुमत परीक्षण का लाइव टेलीकास्ट करने का आदेश दिया

.कर्नाटक विधानसभा में शाम 4 बजे बहुमत परीक्षण होना है।

.बताया जा रहा है कि बहुमत परीक्षण के दौरान सदन में 200 मार्शल तैनात रहेंगे।

बीजेपी विधायकों के साथ सीएम येदुरप्पा विधानसभा पहुंचे

.कपिल सिब्बल ने सुनवाई के दौरान कहा कि सदन में प्रोटेम स्पीकर के तौर पर वरिष्ठ सदस्य की नियुक्ति होनी चाहिए, जैसा कि संसद में भी होता है।

. राज्यपाल ने गलत परंपरा की शुरुआत की, सबसे वरिष्ठ विधायक को ही प्रोटेम स्पीकर बनाया जाता है: कपिल सिब्बल

कांग्रेस और जेडीएस की ओर से वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल और वकील अभषेक मनु सिंघवी कोर्ट में मौजूद हैं।

Previous articleकर्नाटक में बीजेपी की सरकार गिरने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने ऐसे लिए मजे
Next articleBigg Boss contestant Hina Khan in Twitter spat on Ramadan greetings