कर्नाटक में समस्याओं से जूझ रहे किसानों के प्रति हमदर्दी दिखाने और खुद को उनके साथ खड़ा दिखाने के लिए राज्य के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी शनिवार (11 अगस्त) को खुद किसान बनकर धान की रोपाई की। उन्होंने मांड्या जिले के अरालकुप्पी गांव में खेत में जाकर धान की रोपणी की और इस साल बंपर पैदावार की उम्मीद जताई। कुमारस्वामी का यह अलग अंदाज वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं अपने किसान भाइयों और बहनों के साथ मिलकर धान के पौधे लगा रहा हूं और अच्छी पैदावार की उम्मीद करता हूं। किसान की परंपरागत धोती पहनकर किसानों के बीच पहुंचे कुमारस्वामी ने कीचड़ भरे खेत में जाकर धान के पौधे लगाए। इस मौके पर उनके साथ करीब 100 दूसरे किसान मौजूद थे, जिनमें महिलाएं और पुरुष दोनों शामिल थे।
CM HD Kumaraswamy took part in the transplantation of paddy seedlings at Seethapura in Mandya village today.
The CM joined the farmers in traditional attire and transplanted the seedlings to boost morale of the farmers who were in distress due to continuous droughts in the region pic.twitter.com/i8x7LkzNra— CM of Karnataka (@CMofKarnataka) August 11, 2018
खुद को किसान परिवार का सदस्य बताते हुए मुख्यमंत्री ने किसानों को अपनी ओर से पूरी मदद का भरोसा दिलाया और उनसे फसल खराब होने पर आत्महत्या नहीं करने की अपील की। उन्होंने किसान समुदाय से कहा कि 20 लाख किसानों का कर्ज जल्द माफ कर दिया जाएगा। इस बीच किसानों और उनके समर्थकों ने ‘कुमार अन्ना’ बोलकर उनके नारे लगाए।
बता दें कि हाल ही में राज्य मंत्रिमंडल ने 9,448 करोड़ रुपये की अतिरिक्त कृषि कर्ज माफ करने पर सहमति जताई। इससे पहले सरकार ने राज्य सहकारी बैंकों का 34,000 करोड़ का कृषि कर्ज माफ करने की घोषणा की थी। कुमारस्वामी ने पांच जुलाई को अपने बजट भाषण में किसानों का कर्ज माफ करने की घोषणा की थी।
उधर, विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बी. एस. येदियुरप्पा ने मुख्यमंत्री के किसान बनने पर प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए इसे एक तमाशा करार दिया। उन्होंने कहा कि सरकार अब तक किसानों का कर्ज माफ करने में विफल रही है और किसानों की समस्याओं की ओर ध्यान नहीं दिया है।