बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर करण जौहर का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि, करण जौहर का फैन उनके साथ सेल्फी लेने की कोशिश करता है, लेकिन वे उसे नजरअंदाज करके निकल जाते है।
बता दें कि, इस वीडियो को voompla नाम के यूजर ने शुक्रवार(27 अप्रैल) को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहें है। voompla के मुताबिक, यह वीडियो उस समय का है जब करण जौहर ‘जिंदगी मिलेगी न दोबारा’ की डायरेक्टर जोया अख्तर की पार्टी से लौट रहे थे।
वायरल हो रहें इस वीडियो में दिख रहा है कि, करण जौहर अपनी कार की ओर जा रहे थे। इसी बीच, एक फैन उनके साथ सेल्फी लेने के लिए उनके सामने आ गया। वीडियो में दिख रहा है कि, फैन करण के साथ तस्वीर खिंचवाने की बहुत कोशिश करता है लेकिन करण जौहर के बॉडीगार्ड उसे सेल्फी नहीं लेने देते हैं और पीछे हटा देते हैं। इतना ही नहीं, करण जौहर भी फैन की परवाह किए बगैर अपनी कार में बैठकर निकल जाते हैं।
फिलहाल, यह वीडियो कब और कहां का है ‘जनता का रिपोर्टर’ इसकी पुष्टी नहीं करता है। बता दें कि, करण जौहर की आने वाली फिल्मों में ‘कलंक’ से लेकर ‘स्टुडेंट ऑफ द ईयर 2’ शामिल हैं।