बॉलीवुड अभिनेता और मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा आए दिन नए-नए विवादों में फंसते जा रहे हैं, अब वो एक नए विवाद में फंस गए हैं। इस बार वह पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) की टीम पेशावर जालमी को प्रमोट करने को लेकर भारतीय सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गए हैं। बता दें कि पीएसएल का आगाज गुरुवार (22 फरवरी) को दुबई में हुआ।

दरअसल, पीएसएल के आगाज को लेकर दुबई में बुधवार (21 फरवरी) को एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। खास बात यह है कि इस कार्यक्रम के दौरान कपिल शर्मा पाकिस्तान की एक क्रिकेट टीम को समर्थन करते दिखे। कपिल की ये बात देश के लोगों को कुछ ज्यादा ही बुरी लग गई और सोशल मीडिया पर इसको लेकर एक जंग सी शुरू हो गई है।
पीएसएल के तीसरे सत्र की 22 फरवरी से दुबई में शुरुआत हो गई है, जिसमें इस बार छठी टीम और अधिक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर जुड़े हैं और जिसके तीन मैच स्वदेश यानि पाकिस्तान में खेले जाएंगे। पीएसएल की एक फ्रैंचाइजी पेशावर जालमी के इवेंट में कपिल शर्मा भी पहुंचे थे। इस दौरान कपिल ने पेशावर जालमी के कप्तान और वेस्टइंडीज के क्रिकेटर डेरेन सैमी के साथ टीम की जर्सी भी जारी की।
इस मौके पर कपिल शर्मा ने न सिर्फ पीएसएल टीम का प्रमोशन किया, बल्कि अपने जोक्स से वहां मौजूद लोगों को जमकर हंसाया भी। पेशावर जालमी ने ट्वीट किया, ‘दुबई में आयोजित जालमी नाइट विद कपिल में पेशावर जालमी के कप्तान डेरेन सैमी और फ्रेंचाइजी के अध्यक्ष जावेद अफरीदी के साथ किंग ऑफ कॉमेडी कपिल शर्मा।’
The King of Comedy @KapilSharmaK9 pictured with Peshawar Zalmi's skipper @darensammy88 and chairman @JAfridi10 during #ZalmiNightWithKapil in Dubai earlier tonight. #YellowStorm #HumZalmi #HBLPSL pic.twitter.com/0CRqbzB60j
— PeshawarZalmi (@PeshawarZalmi) February 21, 2018
पाकिस्तानी क्रिकेटरों के साथ कपिल शर्मा की तस्वीर देखकर भारतीय फैन्स उनपर भड़क गए। लोगों ने तो यहां तक कहना शुरू कर दिया कि कपिल को बैन कर देना चाहिए। वहीं पाकिस्तानी फैन्स ने कहा कि हम भारतीय कलाकारों की इज्जत करते हैं और ऐसे में भारत को हमसे सीख लेनी चाहिए। गौरतलब है कि आईपीएल की तरह ही पाकिस्तान ने भी इस लीग की शुरुआत की है। ये इसका तीसरा सीजन है।
शिवसेना ने जताया कड़ा विरोध
भारतीय फैंस के अलावा कपिल के परफॉर्मेस को लेकर शिवसेना ने कड़ा विरोध जताया है। दैनिक भास्कर के मुताबिक, पार्टी की ओर से दिए गए बयान में कहा गया है कि कपिल ने कुछ पैसों के लिए देश के सम्मान के साथ खिलवाड़ किया है। सेना के मुताबिक, कपिल ने देश का अपमान किया है। वे सिर्फ पैसा कमाना चाहते हैं। उनके लिए देश से कोई लेना-देना नहीं है।
देखें, लोगों की प्रतिक्रियाएं:-
भारत की सीमा पर पाकिस्तान आतंक का नंगा नाच कर रहा है। ऐसे में @KapilSharmaK9 द्वारा दुबई में पाकिस्तान की टीम का प्रमोशन.?? ये कपिल का "पैसा प्रेम" है या "पाकिस्तान प्रेम" है.??? #KapilSharma #Dubai #Pakistan #IndianArmy #india https://t.co/FeEbcOV03E
— Raghvendra Dwivedi (@RaghvendraLive) February 22, 2018
isko sath leke jao apne pakistan . Vaise bhi ye apne daaru peene ki adat se sabse durr ho gaya . Iske saare dost isko chor ke bhaag gaye . #indians iski badtmeejiyon se fed up ho gaye hain so he is making #pakistanis laugh forgetting about soldiers killed on border by coward pak
— Ashutosh आशुतोष: शर्माहं ???? (@MaKiRedChillies) February 22, 2018
We should thoroughly #Boycott @KapilSharmaK9 for supporting #Pakistan And Not respecting our feelings. Whole India supports our soldiers. Kapil Sharma has become Bollywood Ka Kejriwal ! Shame on #KapilSharma https://t.co/EMhiwiSh07
— Pushpendra Singh (@pushp3079) February 23, 2018
इन सेलिब्रिटीज को सिर्फ पैसो से मतलब है जहाँ 125 करोड़ हिन्दुस्तानीयो के जज्बातो से खिलवाड़ कर रहे है रोज बॉर्डर पर ये पाकिस्तान हमारे जवानो पर हमला करता है और ये सिर्फ पैसो के लिए शो करते है शर्म आती है ऐसे फ़िल्मी सितारों पर,, #KapilSharma #BollywoodNews #aajtak #IndianArmy
— Dilraj Singh shekhawat (@DilrajS61795707) February 23, 2018
@KapilSharmaK9 tum itna giroge socha na tha… Pak premier k show me chale gayi… India me paise kam mil rhe the jo pak se bhik mangne gaye… #ShameOnYou #KapilSharma
— Rahul Rahangdale? (@RahulRahangdal4) February 23, 2018
Did this shameless guy #KapilSharma got converted to Islam? Best is to Boycott his Shows @KapilSharmaK9
— Warrior Princess? मइलो मेघा (@MyloMegha) February 22, 2018