अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के हामिद करजई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर रॉकेट से हमला हुआ है। इस हमले के बाद एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया है और सभी फ्लाइट्स रद्द कर दी गई हैं। ख़बर लिखे जाने तक इस हमले में किसी भी तरह के नुकसान की जानकारी नहीं मिली है।
स्थानीय मीडिया एजेंसी टोलो न्यूज़ के अनुसार, एयरपोर्ट पर 20 से 30 रॉकेट दागे गए हैं एयरपोर्ट के पास ही नाटो का बेस कैंप भी है, और ऐसी आशंका जताई जा रही है कि रॉकेट का निशाना यही था। हमले के तुरंत बाद ही अधिकारियों ने पूरे एयरपोर्ट को सील कर दिया गया है और यहां से सारी उड़ाने रद्द कर दी गई हैं।
#UPDATE: Reports indicate 20-30 rockets landed in airport & surrounding area but target could be #NATO base adjoining airport: Afghan Media
— ANI (@ANI) September 27, 2017
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिकी रक्षा मंत्री जिम मैटिस हमले से थोड़ी देर पहले ही काबुल एयरपोर्ट पहुंचे थे। जिम मैटिस भारत में अपनी यात्रा पूरी कर अफगानिस्तान पहुंचे हैं। ट्रंप के सत्ता में आने के बाद अमेरिका के किसी कैबिनेट मंत्री का यह पहला अफगानिस्तान दौरा है।
#KabulAttack – Reports indicate between 20 and 30 rockets landed in airport and surrounds but target could be #NATO base adjoining airport pic.twitter.com/C3BmFqLHc1
— TOLOnews (@TOLOnews) September 27, 2017