राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राजस्थान हाईकोर्ट के जज जस्टिस कल्पेश सत्येन्द्र झावेरी को उड़ीसा हाईकोर्ट का चीफ जस्टिस नियुक्त किया है। जस्टिस झावेरी ओडिशा हाई कोर्ट के वर्तमान न्यायाधीश जस्टिस विनीत सरन की जगह लेंगे।

समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, राजस्थान हाई कोर्ट के न्यायाधीश न्यायमूर्ति कल्पेश सत्येन्द्र झावेरी को उड़ीसा हाई कोर्ट का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया। जस्टिस कल्पेश सत्येन्द्र झावेरी न्यायमूर्ति विनीत सरन की जगह लेंगे, जिन्हें सुप्रीम कोर्ट का न्यायाधीश बनाया गया है।
Rajasthan High Court judge Justice Kalpesh Satyendra Jhaveri appointed as the Chief Justice of Orissa High Court. Justice Jhaveri will succeed Justice Vineet Saran, who has been elevated as a Supreme Court Judge.
— ANI (@ANI) August 4, 2018
बार बेंच की रिपोर्ट के मुताबिक, मुंबई उच्च न्यायालय की जज जस्टिस विजया कमलेश ताहिलरमानी को मद्रास हाईकोर्ट का चीफ जस्टिस नियुक्त किया है। वहीं, कलकत्ता हाईकोर्ट के जज अनिरुद्ध बोस को झारखंड हाईकोर्ट का चीफ जस्टिस नियुक्त किया है।
रिपोर्ट के मुताबिक, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के हस्ताक्षर के बाद केन्द्र सरकार ने इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी कर दी है।