जिंदल स्टील ने भुगतान में चूक की खबरों को बताया गलत, प्रबंध निदेशक बोले- कंपनी पर्याप्त नकदी कमा रही है

0

जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड (जेएसपीएल) ने गुरुवार को कहा कि उसने किसी भी तरह के भुगतान में कोई चूक नहीं की है। कंपनी ने कहा कि भुगतान में चूक को लेकर जो भी कयास लगाये जा रहे हैं वे गलत हैं और आधारहीन हैं।

जिंदल

समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक जेएसपीएल के प्रबंध निदेशक (नामित) वी.आर.शर्मा ने कहा, ‘‘कारोबार पहले की तरह सामान्य है और कंपनी पर्याप्त नकदी कमा रही है। कंपनी इतना पर्याप्त नकदी कमा रही है कि उसने तय समय से पहले ही गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर के 300 करोड़ रुपये का भुगतान कर दिया।’’

गिरवी रखे गए शेयरों को बेचे जाने की खबरों के बारे में उन्होंने कहा कि किसी भी कर्जदाता ने शेयरों की बिक्री नहीं की है। उन्होंने कहा कि प्रवर्तक यथाशीघ्र गिरवी रखे गये शेयरों में से कुछ हिस्सा वापस हासिल करने की योजना बना रहे हैं। कंपनी 14 अगस्त को जून तिमाही का वित्तीय परिणाम जारी करेगी।

Previous articleसुप्रीम कोर्ट का अनुच्छेद 370 पर राष्ट्रपति के आदेश को चुनौती देने वाली याचिका पर तत्काल सुनवाई से इंकार
Next articlePakistan stops Samjhauta Express, Indian crew bring passengers from Wagah border