रिलायंस जियो ने अपने जियोफोन और जियोफोन 2 के यूज़र्स के लिए एक नया मोबाइल फोन ऐप लॉन्च किया है, इस ऐप से जियो फोन के यूज़र्स IRCTC की सर्विस का फायदा उठा सकेंगे। दरअसल, रिलायंस जियो ने JioPhone और JioPhone 2 के यूज़र्स के लिए JioRail app लॉन्च किया है। इस ऐप से यूज़र्स डेबिट, क्रेडिट और e-wallet के ज़रिए टिकट बुक करा सकते हैं। इस ऐप के जरिए जियो फोन यूजर्स ट्रेन की टिकट बुक करने के साथ-साथ कैंसल भी कर सकेंगे।
कंपनी के एक बयान में कहा गया है कि, JioRail ऐप में यूज़र्स के लिए PNR स्टेटस, ट्रेन की टाइमिंग, रूट, सीट अवेलेबलिटी जैसी जानकारी हासिल करने की भी सर्विस दी गई है। इसके अलावा भविष्य में आपको इस ऐप में PNR स्टेटस चेंज अलर्ट, लोकेट ट्रेन और फूड ऑर्डरिंग की भी सुविधा मिलेगी। जियोफोन के ग्राहक अपने फोन में जियो ऐप स्टोर से JioRail app को डाउनलोड कर सकते हैं।
जियोरेल ऐप की सबसे खास बात ये है कि इसके जरिए आप ट्रेन के समय से एक मिनट पहले भी तत्काल टिकट बुक कर पाएंगे। अगर किसी यूजर के पास IRCTC अकाउंट नहीं है तो इस ऐप के जरिए आप अकाउंट भी क्रिएट कर सकते हैं। जियो ने ये ऐप जियोफोन और जियोफोन 2 के उपभोक्ताओं के लिए लॉन्च किया है।