फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा 50 साल के हो चुके हैं। मनीष मल्होत्रा की बर्थडे पार्टी का आयोजन करण जौहर ने आयोजित किया जिसमें बॉलीवुड के करीब सभी बड़े सितारे पहुंचे। इस पार्टी में अभिनेत्री श्रीदेवी अपने पति बोनी कपूर और बेटी खुशी-जाह्नवी के साथ पहुंची थी।
आजकल जाह्नवी काफी ईवेंट्स का हिस्सा बन रही हैं और वह एक बार फिर मनीष मल्होत्रा की बर्थडे पार्टी में दिखाई दीं। जाह्नवी कपूर के डेब्यू की चर्चा बॉलीवुड के गलियारो में पिछले काफी समय से हो रही है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जाह्नवी कपूर इतनी खूबसूरत लग रही थीं कि हर कोई उन्हें देखता रह गया। वैसे तो इस पार्टी में मनीष के कुछ ही करीबी दोस्त शामिल थे लेकिन जाह्नवी पर सभी की नजर थी।
पार्टी में सोनाक्षी सिन्हा, रवीना टंडन, कृति सेनन, सोफी चौधरी, डायरेक्टर गौरी शिंदे, फिल्म क्रिटिक अनुपमा चोपड़ा, ज्वैलरी डिजाइनर फराह अली खान के साथ कई सेलेब्स शामिल हुए।