बिहार के रोहतास जिले में एक पूर्व विधायक ने जमीन को लेकर हुए झगड़े में अंधाधुंध फायरिंग कर दी। इस गोलीबारी में एक नाबालिग बच्ची की मौत हो गई, जबकि चार लोग घायल हो गए। पुलिस ने आरोपी जेडीयू नेता के साथ छह और लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
घटना रोहतास जिले के विक्रमगंज इलाके की है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, रोहतास के पुलिस अधीक्षक (एसपी) मानवजीत सिंह ढिल्लों ने बताया कि जमीन विवाद को लेकर बिक्रमगंज विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक सूर्यदेव सिंह और उसके समर्थकों ने अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं।
एसपी ने बताया कि सिंह और उसकी पत्नी समेत सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पूर्व विधायक सूर्यदेव सिंह से पूछताछ की जा रही है और वारदात में इस्तमाल हुई रिवॉल्वर को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है।
Bihar: 1 killed, 4 injured in alleged shooting over land dispute by JD(U) leader Suryadeo Singh in Sasaram.
— ANI (@ANI_news) April 2, 2017
अधिकारी ने बताया कि मृतक की पहचान सहला खातून के तौर पर हुई है जबकि छोटे सिंह (40), साहिल कुमार (चार), प्रकाश कुमार (नौ) और अमर सिंह का सात वर्षीय एक बेटा गोलीबारी में घायल हो गया है। घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि स्थिति अब नियंत्रण में है और जांच शुरू कर दी गई है।
जानकारी के मुताबिक, पूर्व विधायक सूर्यदेव सिंह का लंबे समय से अपने ही रिश्तेदारों के साथ जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। इसे लेकर कई बार दोनों पक्षों के बीच कहासुनी और झगड़ा हो चुका था। रविवार शाम एक बार फिर विवादित जमीन को लेकर दोनों पक्षों के बीच कहासुनी शुरू हो गई।
देखते ही देखते कहासुनी इतनी बढ़ी कि सूर्यदेव सिंह ने दूसरे पक्ष पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी, वहीं पास में खेल रहे एक बच्चे को गोली जा लगी जिसमें मौके पर ही बच्ची की मौत हो गई।
गौरतलब है कि सूर्यदेव सिंह सीपीआई एमएल यानी वामपंथी दल से जुड़े हुए थे। जिसके बाद वह राष्ट्रीय जनता दल में आ गए और विधायक चुने गए। सूर्यदेव सिंह विक्रमगंज से दो बार विधायक रह चुके है। फिलहाल सूर्यदेव सिंह जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) पार्टी से जुड़े हुए है।