आनंदीबेन पटेल द्वारा PM को अविवाहित बताए जाने से खफा जशोदाबेन ने किया पलटवार, बोलीं- ‘नरेंद्र मोदी ने मुझसे शादी की, वह मेरे राम हैं’

0

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की परित्यक्ता पत्नी जशोदाबेन ने बुधवार (20 जून) को मध्य प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के गुजरात के एक प्रमुख दैनिक में पीएम मोदी को अविवाहित बताने के बयान पर आश्चर्य जाहिर किया। आनंदीबेन पटेल के बयान पर नाराजगी जताते हुए जसोदाबेन ने कहा, ‘मोदी ने मुझसे वास्तव में शादी की थी, वह मेरे राम हैं।’ 

जशोदाबेन ने अपने भाई के मोबाइल फोन से बनाए गए एक वीडियो में कहा है, ‘मैं आनंदीबेन द्वारा प्रेस से नरेंद्र भाई का विवाह नहीं होने की बात कहने से हैरान हूं। उन्होंने खुद लोकसभा चुनाव के दौरान 2014 में अपने दस्तावेज दाखिल करते हुए इसे अपनी घोषणा में शामिल किया है कि वह विवाहित हैं और उसमें मेरे नाम का उल्लेख किया है।’

जशोदाबेन ने कहा, ‘एक सुशिक्षित महिला (गुजरात की पूर्व मुख्यमंत्री आनंदीबेन) द्वारा एक शिक्षक (जशोदाबेन) के बारे में इस तरह बोलना बहुत ही अशोभनीय है। सिर्फ इतना ही नहीं उनके आचरण ने भारत के प्रधानमंत्री की छवि को धूमिल किया है। वह मेरे लिए बहुत ही सम्माननीय है, वह मेरे राम हैं।’ उत्तर गुजरात के अपने गृहनगर ऊंझा से समाचार एजेंसी  आईएएनएस के साथ बातचीत में जशोदाबेन के भाई अशोक मोदी ने इस बात की पुष्टि की कि वीडियो में जशोदाबेन बात कर रही हैं।

उन्होंने कहा, ‘जब आनंदीबेन का बयान सोशल मीडिया पर आया तो हमे विश्वास नहीं हुआ, लेकिन यह 19 जून को प्रमुख अखबार दिव्य भास्कर में आया। अब यह गलत नहीं हो सकता।’ उन्होंने कहा, ‘इसी वजह से हमने इसका उत्तर देने का फैसला किया। हमने अपने घर के मोबाइल फोन से एक लिखित बयान जशोदाबेन के द्वारा पढ़ा जाता रिकॉर्ड किया।’

बता दें कि एक गुजराती अखबार से मध्य प्रदेश की गवर्नर आनंदीबेन पटेल ने यह दावा किया था कि मोदी अविवाहित हैं।। इसका एक वीडियो भी वायरल हो गया है। उन्होंने कहा, “पूरी दुनिया जानती है…आपके बच्चे के लिए, आपके लिए। उन्होंने विवाह नहीं किया। पता है न आपको, नरेंद्र भाई ने शादी नहीं की। लेकिन उन्हें यह पता है कि डिलीवरी के समय और बाद में महिलाओं और बच्चों को क्या-क्या परेशानियां होती हैं। इसलिए उन्होंने इतनी योजनाएं बनाई हैं महिलाओं के लिए।”

‘नरेंद्र मोदी की शादी हुई है, लोग झूठ न फैलाएं’

वहीं, प्रधानमंत्री की पत्नी जसोदाबेन ने बीबीसी से एक इंटरव्यू में कहा कि, “एक औरत होने के बावजूद आनंदीबेन पटेल ने ऐसा बयान दिया, इसलिए मुझे ये सफ़ाई देनी पड़ रही है। मेरे लिए ये दुख की बात है कि मोदी के शादीशुदा होने के बावजूद लोग ऐसे बयान दे रहे हैं।” जसोदाबेन ने कहा, “सबको पता है कि नरेंद्र मोदी की शादी हुई थी फिर भी ये लोग झूठ फैला रहे हैं।”

आनंदीबेन पटेल द्वारा PM को अविवाहित बताए जाने से खफा जशोदाबेन ने किया पलटवार

आनंदीबेन पटेल द्वारा PM को अविवाहित बताए जाने से खफा जशोदाबेन ने किया पलटवार, बोलीं- ‘नरेंद्र मोदी ने मुझसे शादी की, वह मेरे राम हैं’https://www.jantakareporter.com/hindi/jashodaben-snubs-anandiben-patel/193357/

Posted by जनता का रिपोर्टर on Thursday, 21 June 2018

Previous articleमुंबई: रेलवे स्टेशन पर पुलिसवाले ने महिला के साथ की खुलेआम छेड़खानी, लोगों ने की जमकर धुनाई
Next articleBigg Boss contestants Arshi Khan, Rakhi Sawant ‘demand’ Rs 5 crore each from Salman Khan