बॉलीवुड की पहली ‘फीमेल सुपरस्टार’ और दिग्गज दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी की बेटी व फिल्म ‘धड़क’ से बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत करने वालीं जाह्नवी कपूर की फैन फॉलोइंग लगातार बढ़ती चली जा रही है। जिसका अंदाजा आप इस वीडियो से भी लगा सकते है। बता दें कि जाह्नवी अपने फैंस से जुटे रहने के लिए लगातार सोशल मीडिया पर कुछ न कुछ शेयर करती रहती है।
जाह्नवी कपूर की पहली फिल्म ‘धड़क’ हिट साबित हुई थी। दर्शकों ने ‘धड़क’ में जाह्नवी और ईशान की जोड़ी को खूब पसंद किया था। शशांक खेतान निर्देशित इस फिल्म को ऑडियंस से अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। पहली फिल्म के बाद ही जाह्नवी कपूर की अदाकारी का ऐसा जादू चला कि उनके चाहने वालों की तादात लगातार बढ़ती चली गई। जाह्नवी कपूर को हाल ही में एक ऐसी फैन मिली जिसे देख वह खुद चौंक गईं।
दरअसल, ‘धड़क’ अभिनेत्री से मिलने जब उनकी फैन उनके पास आई तो फैन ने उन्हें बताया कि वह उनकी फेवरेट हैं। ऐसे में फैन ने ये भी बताया कि लड़की ने अपनी पीठ पर उनके नाम का टैटू बनवाया है। ये सुनते ही जाह्नवी ने चौंकते हुए रिएक्ट किया। तभी फैन ने जाह्ववी को अपना टैटू दिखाया।
फैन की शरीर पर टैटू देख जाह्नवी कपूर काफी हैरान हो गई। इसके बाद एक्ट्रेस ने फैन का हाथ पकड़ उसके साथ फोटो भी खिंचवाई। इस पूरे घटना क्रम का वीडियो किसी से रिकॉर्ड कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
देखिए वीडियो