अभिनेत्री जमीला जमील और एमी पुरस्कार विजेता रिज अहमद अगले सप्ताह ‘बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन’ द्वारा आयोजित किए गए उस कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ‘स्वस्छ भारत अभियान’ के लिए सम्मानित किया जाएगा। इस इमेंट में दुनिया भर की कई नामचीन हस्तियां शामिल होंगी।
पत्रकार आजाद एस्सा ने इस मामले पर अहमद और जमील के फैसले को ट्वीट कर बताया। इसके साथ ही आजाद ने बताया है कि अकैडमिक्स और एक्टिविस्ट लगातार गेट्स फाउंडेशन को इस बात के लिए मनाने की कोशिश कर रहे हैं कि वो पीएम मोदी को अवॉर्ड देने का फैसला वापस ले ले।
South Asian academics & activists have been working tirelessly to convince @gatesfoundation to withdraw the award especially given Modi's recent actions in Kashmir & Assam.
For more info on why this award is a bad idea:
Read @suchitrav & @arjunsethi81 https://t.co/7Rn5qhcQ9B
— Azad Essa (@azadessa) September 16, 2019
वहीं अपने ट्विटर अकाउंट पर जमीला ने कहा भी है कि उन्होंने कभी भी इस शो में आने के लिए कमिट नहीं किया था। पुलिस प्रोजेक्ट सुचारिता विजन के एक ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए एक्ट्रेस ने यह बात कही। वहीं एक्टर अहमद ने अभी तक इस पर कोई भी कमेंट नहीं किया है।
As I’ve said before, when I publicly discuss world politics, especially when war is involved, I become the recipient of a multitude of death and rape threats. As a survivor, I cannot and will not endure that treatment, so I will not be commenting on any of this. https://t.co/CaTNK0WnEs
— Jameela Jamil ? (@jameelajamil) September 16, 2019
बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन ने हफपोस्ट इंडिया को बताया कि दोनों सितारों ने इस इवेंट में आने से इनकार कर दिया है। फाउंडेशन ने वेबसाइट को बताया, “जमीला जमील और रिज अहमद अब इस शो का हिस्सा नहीं बनेंगे।” वहीं, जब से पीएम मोदी को यह सम्मान देने की बात कही गई है तभी से कई जगहों पर इसकी आलोचना भी शुरू हो गई है।