रिजर्व बैंक के परंपरागत बसों में ‘इस्लामिक खिड़की’ खोलने के प्रस्ताव से खाड़ी देशों से देश में हजारों अरब डॉलर का निवेश आएगा. इस्लामिक वित्तीय बैंकिंग को प्रोत्साहन देने वाले एक संगठन ने यह बात कही।
इंडिया सेंटर फॉर इस्लामिक फाइनेंस (आईसीआईएफ) ने कहा कि यदि रिजर्व बैंक का प्रस्ताव वास्तविकता बनता है तो संयुक्त अरब अमीरात, कतर और बहरीन जैसे देशों से।
भाषा की खबर के अनुसार, भारत में भारी निवेश आएगा आईसीआईएफ के महासचिव एच अब्दुर रकीब ने कहा, ‘खाड़ी देशों में अरबों डॉलर वाले कई सॉवरेन कोष भारत में निवेश की तैयारी कर रहे हैं। इस्लामिक खिड़की से यूएई, कतर और बहरीन के लोगों को भारत में निवेश के लिए हरी झंडी मिलेगी।