आईएनएस खंडेरी को गुरुवार को भारतीय नेवी से जोड़ दिया गया है। ये स्कॉर्पीन क्लास की दूसरी पनडुब्बी है। हालांकि अभी एक साल तक इस पनडुब्बी को कड़े परिक्षण से गुजरना होगा। खंडेरी का नाम मराठा लड़ाकों के एक द्वीप पर स्थित किले पर पड़ा है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आईएनएस खंडेरी को नेवी से जोड़ने वाले कार्यक्रम का आयोजन मझगांव डॉक लिमिटेड शिपयार्ड पर आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में रक्षा राज्य मंत्री सुभाष भामरे मौजूद थे। उन्होंने कहा कि वह दिन दूर नहीं जब हम दूसरे देशों के लिए भी सबमरीन बनाएंगे।
Mumbai: Union Minister of State (MoS) for Defence Subhash Bhamre at the launch of second Scorpene-Class Submarine Khanderi. pic.twitter.com/bKmzAHrguZ
— ANI (@ANI) January 12, 2017
Mumbai: India to launch second Scorpene-Class Submarine Khanderi today. pic.twitter.com/Sc3qHsxpDR
— ANI (@ANI) January 12, 2017