जम्मू-कश्मीर के माछिल में भारतीय सेना की आतंकियों से मुठभेड़ हुई है। खबर है कि गोलीबारी में तीन भारतीय जवान शहीद हो गए हैं। एएनआई के मुताबिक, एक जवान के शव के साथ बर्बरता दिखाई गई है और उसे क्षत-विक्षत किया गया है।
#FLASH 3 soldiers killed in an encounter with terrorists in Machhal (J&K). Body of one soldier mutilated.
— ANI (@ANI) November 22, 2016
भारतीय जवानों के साथ बर्बरता का यह पहला मामला नहीं है। कैप्टन सौरभ कालिया के साथ पाकिस्तानी सेना की बर्बरता के सबूत भारत कई बार सामने रख चुका है।
जनसत्ता की खबर के अनुसार, इससे पहले, मंगलवार को ही जम्मू-कश्मीर के बांदीपुरा इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी जिसमें 2 आंतकी मार गिराए गए थे। कर दिए गए हैं।
आतंकी रिहायशी इलाके में छिपे थे, जिनके पास से 2000 रुपए के नए नोट भी बरामद हुए हैं। इसके अलावा आरएस पुरा सेक्टर में एक पाकिस्तानी संदिग्ध घुसपैठिए को मार गिराया गया है।
जानकारी के मुताबिक, बांदीपुरा के हंजन गांव के रिहायशी इलाके में आतंकियों के छुपे होने की खबर मिली थी। जिसके बाद 13 राष्ट्रीय राइफल्स की टुकड़ी और राज्य पुलिस के विशेष अभियान समूह (एसओजी) ने इलाके की घेराबंदी कर दी। पुलिस के अनुसार, जैसे ही सेना के जवान आतंकवादियों के ठिकाने के पास पहुंचे, उन्होंने गोलीबारी शुरू कर दी।