Indian Army Recruitment 2021: भारतीय सेना ने NCC स्पेशल एंट्री स्कीम 49 वीं पाठ्यक्रम (अप्रैल 2021) के लिए शॉर्ट सर्विस कमीशन (एनटी) के तहत भर्ती प्रक्रिया के लिए शुक्रवार (8 जनवरी) से आवेदन शुरू कर दी है। इच्छुक एवं योग्य अविवाहित पुरुष और अविवाहित महिला (सेना के कर्मियों के युद्ध हताहतों के वार्ड सहित) Indian Army NCC Special Entry Recruitment 2021 के लिए भारतीय सेना की आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।
CDSE उम्मीदवार या NCC (विशेष) प्रवेश -49 पाठ्यक्रम (2021 अप्रैल) के रूप में केवल सेवा चयन बोर्ड (एसएसबी) साक्षात्कार, एसएससी (एनटी) -113 पाठ्यक्रम (अप्रैल 2021) / एसएससी (एनटी) (महिला) -27 पाठ्यक्रम (अप्रैल 2021) में से किसी एक के लिए उपस्थित हो सकते हैं। इन पदों (Indian Army Recruitment 2021) के लिए कुल 55 रिक्तियां उपलब्ध हैं, जिनमें से 50 एनसीसी पुरुषों के लिए और 5 एनसीसी महिलाओं के लिए हैं।
- आवेदन करने की शुरुआत तिथि – 08 जनवरी 2021
- आवेदन करने की अंतिम तिथि – 06 फरवरी 2021
- कुल पद – 55
- एनसीसी मेन – 50 पद (सामान्य वर्ग के लिए 45 और वार्ड ऑफ बैटल कैजुअल्टीज फॉर आर्मी के जवानों के लिए केवल)
- एनसीसी महिला – 5 पद (सामान्य वर्ग के लिए 04 और सेना के जवानों के युद्ध हताहतों के लिए 01 पद).