भारत और चीन के बीच पूर्वी लद्दाख में सीमा को लेकर जारी गतिरोध के बीच उत्तरी सिक्किम के नाकुला में भारतीय और चीनी सैनिकों के झड़प की खबर सामने आई हैं। ये झड़प पिछले हफ्ते हुई और इस दौरान दोनों देशों के सैनिकों के घायल होने की भी खबर है। नाकुला, पिछले साल मई की शुरूआत से दोनों देशों के बीच पैंगॉन्ग सो, गलवान, गोगरा, हॉट स्प्रिंग्स के अलावा गतिरोध का एक और स्थान है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एक सरकारी सूत्र ने बताया कि स्थिति फिलहाल नियंत्रण में है। सरकारी सूत्र ने कहा कि झड़प पिछले हफ्ते हुई थी। यह तब हुआ जब दोनों देशों की सरकार और सेना 3,488 किलोमीटर लंबी वास्तविक नियंत्रण रेखा पर सीमा विवाद को सुलझाने के लिए वार्ता के अगले दौर की तैयारी कर रही थी। हालांकि, कितने सैनिक घायल हुए हैं इस पर अभी तक कोई बयान नहीं आया है।
सीमा विवाद को सुलझाने के लिए भारत और चीन ने 16 घंटे लंबी मैराथन सैन्य वार्ता आयोजित की जो कि सोमवार रात 2 बजे समाप्त हुई। पिछले दो महीने में हुई अंतिम वार्ता के बाद दोनों देशों के बीच नौवीं कॉर्प्स कमांडर स्तर की वार्ता मोल्दो मीटिंग प्वॉइंट पर हुई।
It's clarified that there was a minor face-off between Indian Army & Chinese PLA troops at Naku La, Sikkim on 20th January. It was resolved by local commanders as per established protocols: Indian Army. (ANI) https://t.co/poQNiyRxTo
— Janta Ka Reporter (@JantaKaReporter) January 25, 2021
लेह स्थित मुख्यालय 14 कोर के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल पी.जी. के. मेनन ने भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व किया। बैठक में भारत ने विवादित क्षेत्रों को पूरी तरह स्वतंत्र करने और सुरक्षा बलों को वापस बुलाने की मांग की। गलवान घाटी में दोनों पक्षों के बीच पिछले साल 15 जून को हुई हिंसा में भारत ने अपने 20 सैनिकों को खो दिया था, जबकि मरने वाले चीनी सैनिकों की संख्या अज्ञात है। (इंपुट: आईएएनएस के साथ)