कोलंबो टेस्ट में टीम इंडिया ने श्रीलंका को एक पारी और 53 रन से हराकर शानदान जीत दर्ज किया है। इस जीत के साथ ही भारत ने तीन टेस्ट मैचों की इस सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बनाते हुए सीरीज पर कब्जा कर लिया है। ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की घातक गेंदबाजी से भारतीय टीम ने दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन मेजबान श्रीलंका को फालोऑन खेलने के लिए मजबूर कर दिया। शनिवार को श्रीलंकाई टीम पहली पारी में सिर्फ 183 रन पर सिमट गई। पहली पारी में 622 रन बनाने वाली भारतीय टीम ने 439 रन की विशाल बढ़त हासिल की।
पूरी खबर थोड़ी देर में:-