लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल की उम्दा गेंदबाजी और रोहित शर्मा की कुछ विषम पलों से गुजरने के बाद खेली गई नाबाद शतकीय पारी से भारत ने बुधवार को साउथम्पटन में दक्षिण अफ्रीका को छह विकेट से हराकर अपने विश्व कप अभियान का शानदार आगाज किया। दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए नौ विकेट पर 227 रन बनाए जिसमें उच्चतम स्कोर क्रिस मौरिस (42) था। युजवेंद्र चहल (51 रन देकर चार विकेट) की अगुवाई में भारतीय गेंदबाजों ने उसके किसी भी बल्लेबाज को लंबी पारी नहीं खेलने दी।
भारत ने मैच में अधिकतर समय दबदबा बनाए रखा। रोहित को शुरू में संघर्ष करना पड़ा, लेकिन आखिर में वह 122 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने 144 गेंदें खेली तथा 13 चौके और दो छक्के लगाये। उनके अलावा महेंद्र सिंह धोनी ने 34 रन का योगदान दिया। इन दोनों ने चौथे विकेट के लिए 74 रन की साझेदारी की। भारत ने 47.3 ओवर में चार विकेट पर 230 रन बनाकर जीत दर्ज की। दक्षिण अफ्रीका की यह लगातार तीसरी हार है जिससे उसकी आगे की राह कठिन हो गयी है। इससे पहले उसे इंग्लैंड और बांग्लादेश से हार का सामना करना पड़ा था।
देखें, सोशल मीडिया पर लोगों के कुछ प्रतिक्रियाएं:
Rohit Sharma is a white ball Hindu God.
I just don’t know which God though. There’s too many, but I suspect there’s a God of opening the batting in World Cups. Rohit is that God.
— Jai Hindennis (@DennisCricket_) June 5, 2019
JCB की खुदाई एक तरफ
रोहित शर्मा जी की #_ठुकाई एक तरफ 😍😍#Well__played 💯👏 pic.twitter.com/vM7NM0Bz7j
— VÎKÅŚH ŘÅJ (@imvikash7654) June 5, 2019
#SanjayManjrekar right now after seeing #RohitSharma 's 100 😂👇🏽 pic.twitter.com/xKWkMoJ0Uv
— Chennai Memes (@MemesChennai) June 5, 2019
Congratulations #RohitSharma pic.twitter.com/x8mZqGVbN7
— Shanaya Pandey🇮🇳™ (@PandeyShanayaa) June 5, 2019
Hitman haters write now @ImRo45 #RohitSharma #Hitman #INDvSA pic.twitter.com/gRGG2uFtAM
— ADDICTED to HITMAN (@ROHITIANPLANET) June 5, 2019
पिछले मैच में पाकिस्तान ने 105 रन पर ऑल आउट था।और आज रोहित ने अकेले ही 122 रन की नाबाद पारी खेली।यानी अकेले रोहित पाकिस्तान से 17 रन से जीत गए ।lol#INDvSA 😂#IndvSA
— ……… (@vickydnath94706) June 5, 2019
रोहित शर्मा ने जबरदस्ती कैच दिया था…
क्योंकि इतना बड़ा टारगेट नहीं है कि वो 200 बना पाये! 😂
— जेठालाल™#HTL (@Jetha_Live) June 5, 2019
टीम इंडिया ने “देश” को ज़बरदस्त “ईदी” दी है। रोहित शर्मा ज़िंदाबाद रहो 👍🇮🇳#CWC19
— Salman Zafar (@ShayarSalman) June 5, 2019
एक ब्राह्मण लड़का रोहित शर्मा शतक बना के जिताया ये इस बात का सूचक है कि देश ब्राह्मणवाद की ओर बढ़ रहा भले हम जीत गए पर एक सेकुलर मुल्क के तौर पर हमारी हार है – रविश कुमार#Sorry
— किंजल दुबे 2.0 (@Kinjal_Dubey_) June 5, 2019
चलिये .. ये काम शानदार हुआ… @ImRo45 ने अपनी जिम्मेदारी समझी और मुश्किल विकेट पर टिककर ना सिर्फ शतक पूरा किया बल्कि ये भी साबित किया कि इस करह के मैच में आक्रमक बल्लेबाजों को धैर्य से ही खेलना चाहिये। बधाई #रोहित_शर्मा। Congratulations #RohitSharma #ViratCup #IndVsSA https://t.co/oNDk6sDPbl
— Sumit Awasthi (@awasthis) June 5, 2019
दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजों के पास भारतीय स्पिनरों का कोई जवाब नहीं था। चहल ने बल्लेबाजों को न सिर्फ छकाया बल्कि उन्हें गलतियां करने के लिये भी मजबूर किया। जसप्रीत बुमराह (35 रन देकर दो विकेट) ने फिर से प्रभावशाली गेंदबाजी की। मोहम्मद शमी पर तरजीह पाने वाले भुवनेश्वर कुमार (44 रन देकर दो) और चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव (46 रन देकर एक) ने भी विकेट हासिल किए।
दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों में कप्तान फाफ डुप्लेसिस (38), डेविड मिलर (31) और एंडिल फेलुकवायो (34) ने 30 रन की संख्या पार करने के बाद पवेलियन लौटे। मौरिस और कैगिसो रबाडा (नाबाद 31) ने सबसे बड़ी साझेदारी (आठवें विकेट के लिये 66 रन) निभाई। दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों ने भी शुरू में मौके बनाये लेकिन भाग्य उनके साथ नहीं था। रबाडा (39 रन देकर दो) के पहले ओवर में ही रोहित को जीवनदान मिला जब डुप्लेसिस दूसरी स्लिप में आगे बढ़कर कैच नहीं ले पाये। रबाडा ने हालांकि दूसरे सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (आठ) को जल्द विकेट के पीछे कैच करा दिया।
रबाडा और विराट कोहली की जंग गजब की थी। दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज ने भारतीय कप्तान को एक लाइन और लेंथ से गेंद करके परेशानी में रखा। इस बीच रबाडा ने दो ढीली गेंदे की तो रोहित ने उन्हें छक्के और चौके के लिये भेजा। रबाडा ने अपने पहले पांच ओवर में 21 रन दिये। उनकी जगह उतरे फेलुकवायो ने कोहली का कीमती विकेट निकाला लेकिन इसमें क्विंटन डिकाक की भूमिका अहम रही जिन्होंने दायीं तरफ डाइव लगाकर एक हाथ से कैच लिया। कोहली इस तरह से लगातार तीसरे विश्व कप में शतक से आगाज नहीं कर पाए।
रोहित ने तबरेज शम्सी पर खूबसूरत छक्का लगाया और फिर 70 गेंदों पर 50 रन तक पहुंचे। इसके तुरंत बाद मौरिस की गेंद पर हाशिम अमला स्लिप में डाइव लगाकर उनका कैच नहीं ले पाये। रोहित और केएल राहुल (26) ने तीसरे विकेट के लिये 16 ओवरों में 85 रन जोड़े। चौथे नंबर पर उतरे राहुल सहजता से बल्लेबाजी कर रहे थे। रबाडा ने अपने दूसरे स्पैल में धीमी गेंद पर उन्हें मिडआफ पर कैच करवाया।
रोहित 128 गेंदों का सामना करके शतक तक पहुंचे। यह वनडे में उनके 23 शतकों में सबसे धीमा सैकड़ा जिससे उन्होंने सर्वाधिक शतकों की सूची में सौरव गांगुली को पीछे छोड़ा। इसके तुरंत बाद उन्होंने हवा में गेंद लहरायी लेकिन मौरिस ने आसान कैच टपका दिया। तब गेंदबाज रबाडा थे। मौरिस अपनी ही गेंद पर धोनी का कैच लेने में सफल रहे लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। हार्दिक पंड्या 15 रन बनाकर नाबाद रहे।