IBPS RRB PO prelims 2020 Score Card Released: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सिलेक्शन (IBPS) ने प्रारंभिक परीक्षाओं में उपस्थित हुए उम्मीदवारों का स्कोर कार्ड (RRB PO Prelims 2020 scores) जारी कर दिया है। आईबीपीएस ने आरआरबी ऑफिसर स्केल I प्रीलिम्स 2020 के स्कोर कार्ड आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जारी किए हैं। ऐसे में जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अब अपना स्कोर कार्ड चेक कर सकते हैं।
आरआरबी ऑफिसर स्केल I प्रीलिम्स परीक्षा 31 दिसंबर को आयोजित की गई थी, जबकि लिपिक या कार्यालय सहायक पदों के लिए परीक्षा 2 और 4 जनवरी को आयोजित की गई थी।
ऐसे चेक करें अपना स्कोर कार्ड:
- आईबीपीएस आरआरबी ऑफिसर स्केल I प्रीलिम्स 2020 परीक्षा के स्कोर चेक करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाएं।
- उसके बाद होम पेज पर आरआरबी IX ऑफिसर स्केल I के लिए ऑनलाइन प्रीलिम्स परीक्षा के स्कोर के लिए सक्रिय लिंक पर जाएं।
- इसके बाद यहां दिए गए सीधे लिंक पर क्लिक करें, अब आपके सामने एक नई विंडो खुल जाएगी।
- इसके बाद अपना परिणाम प्राप्त करने के लिए अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें।
- अब आपका परिणाम आपके सामने आ जाएगा।
- परिणाम को डाउनलोड कर लें और आगे की उपयोग के लिए उसका प्रिंटआउट निकाल कर अपने पास सुरक्षित रख लें।