IBPS Annual Calendar 2021-22 Released: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सिलेक्शन (IBPS) ने बुधवार को अपनी आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर विभिन्न भर्ती परीक्षाओं के लिए वार्षिक कैलेंडर 2021-22 जारी कर दिया है। जो उम्मीदवार बैंकिंग सेवाओं के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे आईबीपीएस वार्षिक कैलेंडर 2021-22 को ibps.in पर जाकर ऑनलाइन देख सकते हैं।
अनुसूची के अनुसार, संस्थान आईबीपीएस क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा 28 अगस्त, 29 और 4, 5 सितंबर 2021 को आयोजित करेगा। आईबीपीएस क्लर्क मुख्य परीक्षा 31 अक्टूबर 2021 को आयोजित होने वाली है। आईबीपीएस प्रोबेशन अधिकारी (पीओ) प्रारंभिक परीक्षा 9, 10, 16, 17 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी और मुख्य परीक्षा 27 नवंबर, 2021 को आयोजित की जाएगी।
वहीं, IBPS स्पेशलिस्ट ऑफिसर प्रारंभिक परीक्षा 18 और 26 दिसंबर 2021 आयोजित की जाएगी और इसकी मुख्य परीक्षा 30 जनवरी, 2022 को आयोजित होने वाली है।
IBPS RRB ऑफिस असिस्टेंट और ऑफिसर स्केल – I प्रारंभिक परीक्षा 1, 7, 8, 14 और 21 अगस्त 2021 को आयोजित की जाएगी। IBPS RRB ऑफिसर स्केल- I के लिए मुख्य परीक्षा 25 सितंबर को आयोजित की जाएगी, जबकि कार्यालय सहायक (Office Assistant) पदों के लिए मुख्य परीक्षा 3 अक्टूबर, 2021 को आयोजित की जाएगी।
आधिकारिक नोटिस के अनुसार द्वितीय और तृतीय श्रेणी में एकल परीक्षा 25 सितंबर, 2021 को आयोजित की जाएगी। पंजीकरण प्रक्रिया केवल ऑनलाइन मोड के माध्यम से होगी और उम्मीदवारों को प्रीलिम्स और मुख्य परीक्षा दोनों के लिए एक ही पंजीकरण करना होगा।