HP TET Results 2020 Declared: हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HPBOSE) ने मंगलवार को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर हिमाचल प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2020 (HP TET 2020) के परिणाम की घोषणा कर दी है। जो उम्मीदवार एचपी टीईटी परीक्षा 2020 में उपस्थित हुए हैं, वे अपना परिणाम HPBOSE की आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर जाकर ऑनलाइन देख सकते हैं।
परिणाम अधिसूचना के अनुसार, इस वर्ष HP TET 2020 परीक्षा के लिए कुल 36,773 उम्मीदवार उपस्थित हुए थे, जिनमें से 5976 उम्मीदवार उत्तीर्ण हुए हैं। हिमाचल प्रदेश के विभिन्न केंद्रों पर यह परीक्षा 12 से 15 दिसंबर 2020 तक आयोजित की गई थी।
रिजल्ट के साथ जारी आंकड़ों के अनुसार, इस परीक्षा में महज 17 फीसदी उम्मीदवार ही सफल हो पाए हैं। सबसे कम पास प्रतिशत पंजाबी विषय में है। इसमें सिर्फ 3.09% अभ्यर्थी ही पास हुए हैं। सबसे ज्यादा पास प्रतिशत शास्त्री का है, जिसमें 29.23% अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए हैं।
Direct link to check HP TET results 2020
HP TET परिणाम 2020 ऐसे करें चेक:
- सबसे पहले हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन की आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर जाएं।
- इसके बाद होम पेज पर दिख रहे, उस टैब पर क्लिक करें जिस पर “TET (NOV-2020)” लिखा हुआ हो।
- इसके बाद उस लिंक पर क्लिक करें जिस पर लिखा है, शिक्षक पात्रता परीक्षा टीईटी टीजीटी (आर्ट्स), टीजीटी (मेडिकल), टीजीटी (नॉन-मेडिकल), एलटी, शास्त्री, पंजाबी, उर्दू, एनजीटी NOVEMBER-2020 के परिणाम।
- इसके बाद आपकी डिस्प्ले स्क्रीन पर एक नया पेज दिखाई देगा।
- इसके बाद अपने क्रेडेंशियल्स और लॉगिन में आंसर-की एंटर करें।
- इसके बाद आपका HP TET परिणाम 2020 को स्क्रीन पर प्रदर्शित किया जाएगा, उसे चेक कर लें।
- उसके बाद परिणाम डाउनलोड करें और भविष्य के उपयोग के लिए उसका प्रिंट आउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रख लें।