शनिवार(13 जनवरी) को मुंबई के पास उड़ान भर रहा एक हेलिकॉप्टर अचानक लापता हो गया है। इसमें ONGC के कर्मचारियों समेत सात लोग सवार थे।

समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, मुंबई से करीब 30 किलोमीटर दूर होने के दौरान हेलिकॉप्टर का कनेक्शन एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) से टूट गया। हेलीकॉप्टर का एयर ट्रैफिक कंट्रोल से संपर्क टूटने के बाद अब इसकी तलाश की जा रही है।
#UPDATE The helicopter took off from Juhu at 10.20 am & was scheduled to land at North Field of ONGC at 10.58 but didn't reach there. No contact could be established after 10.30 am. Search underway. #Mumbai
— ANI (@ANI) January 13, 2018
ANI के मुताबिक, इस हेलिकॉप्टर ने जुहू से सुबह 10:20 बजे उड़ान भरी थी। ओएनजीसी के नॉर्थ फील्ड में इसे 10:58 बजे लैंड करना था, लेकिन यह तय समय पर लैंड नहीं हुई।
साथ ही बताया जा रहा है कि, 10:30 बजे के बाद से हेलिकॉप्टर से कोई संपर्क नहीं हो पा रहा है। फिलहाल, इस पूरे मामले की छानबीन की जा रहीं है।