जम्मू-कश्मीर के बांदीपुरा जिले से 6 साल के हाशिम मंसूर ने एशियन यूथ चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता हैं। दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित कराटे चैंपियनशिप जीतने के बाद हाशिम ने देश को गोल्ड दिलाकर गर्वित कर दिया है।
अपनी उपलब्धि पर इस छोटे से युवा स्टार ने कहा कि वो पिछले एक साल से बहुत मेहनत कर रहा है। हालांकि यह एक कठिन काम था लेकिन “मैं इस पदक को जीतने में कामयाब रहा, बहुत खुश हूँ।

हाशिम के कोच भी इस जीत पर बेहद खुश हैं उन्होंने कहा, ‘ऐसे मुश्किल समय में जब कश्मीर के भीतर खेलकूद के संसाधनों का कमी हो, यह जीत और भी महत्वपूर्ण हो जाती हैं’।
इस जीत की वजह से हाशिम मंसूर ने अगले वर्ष होने वाले वर्ल्ड चैंपियनशिप में अपनी जगह भी सुरक्षित कर ली है। राज्य में पर्याप्त स्त्रोत ना होने से बहुत कठिनाईयों का सामना करना पड़ा, जिस तरह से कश्मीर में स्थिति है इस कारण ये चैपियनशिप जीतना एक बड़ी बात है। हाशिम को बहुत परेशानियों का सामना किया।
मंसूर की सितंबर 2017 में यूरोप में आयोजित होने वाले वोल्ड कराटे चैम्पियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करने की संभावना है।
इससे पहले, बांदीपुरा की तज्जमुल इस्लाम ने विश्व किकबॉक्सिंग चैम्पियनशिप में भारत के लिए स्वर्ण पदक जीता था।