अब ‘गूगल तेज’ के जरिए भी कर सकेंगे बिजली-पानी और मोबाइल के बिल का भुगतान

0

गूगल के डिजिटल भुगतान एप ‘तेज’ के जरिए अब बिजली, पानी, मोबाइल व इंटरनेट जैसे बिलों का आनलाइन भुगतान भी किया जा सकेगा। गूगल ने इसके लिए टाटा पावर, एयरटेल एमटीएनएल व डिशटीवी सहित 17 कंपनियों से गठजोड़ किया है।

गूगल ने अपने सालाना कार्यक्रम गूगल फोर इंडिया के तीसरे संस्करण में मंगलवार (5 दिसंबर) को नई दिल्ली में यह घोषणा की। गूगल के उपाध्यक्ष सीजर सेनगुप्ता ने कहा कि तेज में बिलों के भुगतान की सुविधा आने वाले कुछ सप्ताह में शुरू कर दी जाएगी।

कंपनी ने ‘तेज’ एप इसी साल 18 सितंबर को पेश किया था और उसका कहना है कि यूपीआई आधारित इस एप के उपयोक्ताओं की संख्या 1.2 करोड़ से अधिक हो गई है। देश में तेज के जरिए 14 करोड़ से ज्यादा लेनदेन हो चुके हैं।

सेनगुप्ता ने कहा कि टाटा पावर, एयरटेल, टाटा दोकोमो, एमटीएनएल, डिशटीवी व एक्ट सहित 70 से अधिक कंपनियों की सेवाओं के बिलों का भुगतान गूगल तेज के जरिए किया जा सकेगा। कंपनी तेज में इस फीचर को अगले महीने क्रमिक आधार पर जोड़ेगी।

Previous articleशशि कपूर के निधन पर BBC से हुई बड़ी चूक, अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर को दे दी श्रद्धांजलि, बाद में मांगी माफी
Next articleBBC apologises after it implies death of Amitabh Bachchan, Rishi Kapoor