दिग्गज सर्च इंजन कंपनी गूगल ने अपने सबसे खास और ज्यादा इस्तेमाल होने वाले ऐप गूगल मैप्स में गई-नई सुविधाओं को जोड़ते हुए एक नया फीचर लॉन्च किया है। गूगल मैप्स के नए फीचर के तहत उपभोक्ता आसानी से बसों और ट्रेनों में भीड़ के साथ खाली सीट्स तक की स्थिति जान सकेंगे।

हिंदुस्तान टाइम्स में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, द वर्ज (The Verge) ने गुरुवार को बताया कि नया फीचर दुनिया भर के लगभग 200 शहरों में उपलब्ध कराया गया है। दिग्गज सर्च इंजन कंपनी गूगल ने इस फीचर का निर्माण करने के लिए बीते महीनों में गूगल मैप्स के उपभोक्ताओं से भीड़ की जानकारी ली है और इसके साथ ही कंपनी ने भीड़ के स्तर की भी जानकारी ली है।
गूगल के नए फीचर के तहत उपभोक्ताओं को चार विकल्प दे रही है, जिससे उपभोक्ता भीड़ से जुड़ी जानकारी हासिल कर सकते हैं। इस फीचर के तहत उपभोक्ता कई खाली सीटें, कुछ खाली सीटें, स्टेंडिंग रूम और वृध सीट्स की जानकारी ले सकते हैं। वहीं, गूगल भी अपने स्तर पर भीड़ से जु़ड़ी जानकारी हासिल कर अपने उपभोक्ताओं को भीड़ की संभावना की जानकारी दे रही है।
इसके अलावा कंपनी गूगल मैप्स के एक और नए फीचर पर काम कर रही है, जिसमें मैप्स अपने उपभोक्ताओं को ट्रैफिक में विलंब की सटीक जानकारी देगा। कंपनी ने दावा किया है कि गूगल मैप्स का यह फीचर ट्रैफिक की सही जानकारी स्थानिय ट्रांसिट एजेंसियों से पहले देगा।
रिपोर्ट के अनुसार, उपभोक्ता गूगल के नए फीचर के माध्यम से यह जान सकेंगे कि उनकी बस या ट्रेन कितनी देरी से चल रही है और कितनी देर से पहुंचाएगी। इसके साथ ही उपभोक्ता इस फीचर से लाइव ट्रैफिक की स्थिति को भी जान सकेंगे। इससे पहले गूगल ने अपने गूगल मैप्स के लिए कई फीचर्स पेश किए थे, जिसमें इग्नैटो मोड, रियल-टाइम स्पीड, पार्किंग लोकेशन के साथ ट्रैफिक जाम को जानने वाले फीचर्स शामिल हैं।