इंटरनेशनल गोल्फर ज्योति सिंह रंधावा को अवैध शिकार मामले में गिरफ्तार किया गया है। वन विभाग की टीम ने उत्तर प्रदेश के बहराइच के कतर्नियाघाट में अवैध शिकार करते हुए रंधावा को गिरफ्तार किया है।
समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, रंधावा के पास से एक .22 राइफल बरामद की गई है। फिलहाल, दोनों से DFO कतर्नियाघाट और उसकी टीम पूछताथ कर रही है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, रंधाव को उनके साथी महेश विजदार के साथ अरेस्ट किया गया है।
बता दें कि इंटरनेशनल गोल्फर ज्योति सिंह रंधावा अभिनेत्री चित्रांगदा सिंह के एक्स हस्बैंड रह चुके हैं। दोनों का तलाक साल 2014 में हो चुका है।
Golfer Jyoti Randhawa arrested on poaching charges in Uttar Pradesh's Bahraich. A .22 rifle recovered. More details awaited pic.twitter.com/tLaB0oOlf5
— ANI (@ANI) December 26, 2018