इस साल होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तमिलनाडु में भारतीय जनता पार्टी (BJP) का अभियान रविवार (27 जनवरी) को मदुरै शहर में एक विशाल चुनावी रैली के साथ शुरू करेंगे। कहा जा रहा है कि पीएम दक्षिण भारत से भाजपा के चुनाव अभियान का शंखनाद करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी रविवार दोपहर करीब 12 बजे मदुरै पहुंचें और ऐम्स का शिलान्यास किया। लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हमारी सरकार का फोकस स्वास्थ्य सेवाओं पर है। प्रधानमंत्री यहां एम्स के अलावा राज्य के लिए विभिन्न परियोजनाओं की घोषणा करेंगे।
हालांकि, तमिलनाडु दौरे से पहले ही बीजेपी और पीएम मोदी की सोशल मीडिया पर किरकिरी होने लगी है। रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मदुरै में एम्स अस्पताल की आधारशीला कार्यक्रम से पहले ही सुबह से टि्वटर पर ‘गो बैक मोदी’ (#GoBackModi) ट्रेंड कर रहा है। इस ट्रेंडिंग की वजह से बीजेपी को शर्मिंदगी का सामना करना पड़ रहा है। ट्विटर पर अधिकांश ट्वीट को कार्टून के साथ दर्शाया गया है, जिसमें पेरियार को यह कहते हुए दिखाया गया है- ‘गो बैक मोदी’।
कई कार्टून में पीएम मोदी को भगवा रंग के जैकेट में दिखाया गया है। पीएम मोदी के खिलाफ इन पोस्ट्स में बड़े पैमाने पर चक्रवात के बाद लोगों की मदद करने में केंद्र की कथित विफलता पर राज्य की जनता का गुस्सा सोशल मीडिया पर साफ तौर से दिख रहा है। बता दें कि साइक्लोन से कई जिलों में 3 लाख से ज्यादा लोग बेघर हो गए थे और 11 लाख पेड़ उजड़ गए थे। इससे बड़ी संख्या में लोगों को जीविकोपार्जन पर असर पड़ा है।
इसके अलावा सोशल मीडिया पर लोगों के गुस्से की वजह यह भी है कि तूतीकोरिन में स्टरलाइट प्रदर्शन के दौरान गोलीबारी पर भी पीएम मोदी ने अपनी चुप्पी नहीं तोड़ी थी। बता दें यहां विरोध-प्रदर्शन के दौरान पुलिस की गोलीबारी में कई लोगों की मौत हो गई थी। बता दें कि यह दूसरी बार है जब पीएम मोदी को इस तरह के विरोध का सामना करना पड़ रहा है। गत वर्ष अप्रैल में भी जब उन्होंने डिफेंस एक्सपो के लिए चेन्नई का दौरा किया था, तब भी #GoBackModi ट्रेंड में था।
From welcoming #Modi in 2014 to #GoBackModi in 2019 – #MDMK Chief Vaiko has seen it all… pic.twitter.com/hL8jH5fx6I
— Shabbir Ahmed (@Ahmedshabbir20) January 27, 2019
Modiji is visiting Madurai for
*Promoting AIIMS is 15%
*But his main purpose is to form political alliance with tn party is 85%#GoBackModi pic.twitter.com/gE1pkq3gkS
— alagumurugan (@alagumu84878138) January 27, 2019
BJP IT Wing Explaining The situvation of twitter trending to Modi 😁😁😁 pic.twitter.com/Mm9AhMbjfd
— தெய்வமே (@Theivama) January 27, 2019
PM who supports religious terrorism and corporate loot of public resources #Gobackmodi pic.twitter.com/dsgeucTTGM
— kαятнik (@_SKarthik) January 27, 2019
U have time to attend priyanka chopras wedding. but when we suffered in Gaja cyclone u didnt considered us. #GoBackModi pic.twitter.com/zFGK6hBfIN
— Malik Mohamed (@MalikMo65974913) January 27, 2019
#GoBackModi is trending at no. 1 from last 12 hours.
Bravo Tamil Nadu..! pic.twitter.com/EgaFdjz4zC— Mohd. Yamin Khan (@MohdYaminKhan6) January 27, 2019
#GoBackModi don’t mess-up with TN people pic.twitter.com/ZjmCDhhRUG
— Abdul Abu (@AbdulAbu28) January 27, 2019
Kerala and Tamil Nadu – India's only hope and the last bastion against Fascism #GoBackModi pic.twitter.com/TepZbfYgHC
— Arnab Goswami (@unoffarnab) January 27, 2019
गौरतलब है कि बीजेपी ने अभी तक आगामी लोकसभा चुनाव के लिए राज्य में किसी के साथ गठबंधन नहीं किया है और उसे सत्तारूढ़ अन्नाद्रमुक के साथ गठबंधन की उम्मीद है। आशा जताई जा रही है कि पीएम मोदी की इस रैली से पार्टी कैडर को मजबूती मिलेगी और उनका कायाकल्प होगा। इस रैली से बीजेपी के कार्यकर्ता चुनावों में पार्टी की जीत के लिए कड़ी मेहनत करने के लिए प्रोत्साहित होंगे। बीजेपी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री पोन राधाकृष्णन और राज्य इकाई की अध्यक्ष सुश्री टी सौंदर्यराजन का कहना है कि चुनाव के लिए पाटीर् एक मजबूत गठबंधन बनाएगी।
सुश्री सौंदर्यराजन ने कहा कि उनकी पार्टी पीएम मोदी के मदुरै दौरे के दौरान उनका गर्मजोशी से स्वागत करेगी। मदुरै में श्री मोदी एम्स के लिए आधारशिला रखेंगे और राजाजी मेडिकल कॉलेज मदुरै, तंजावुर मेडिकल कॉलेज और तिरुनेलवेली मेडिकल कॉलेज के सुपर-स्पेशियलिटी ब्लॉक का उद्घाटन करेंगे। ये सुपर-स्पेशियलिटी ब्लॉक इन कॉलेजों के लिए उन्नयन परियोजनाओं का हिस्सा हैं।
इस दौरान पीएम मोदी अपने दौरे के दौरान धनुषकोडि और रामेश्वरम के बीच एक नई रेलवे लाइन की आधारशिला भी रखेंगे। 22 दिसंबर, 1964 की रात चक्रवाती तूफान के तबाही मचाने के बाद लोगों ने धनुषकोडि शहर पूरी तरह तबाह हो गया था और लोगों ने इसे भूतहा करार दे दिया था।