विश्वजीत राणे के बाद विधायक सवियो रॉड्रिग्स ने कांग्रेस पार्टी से दिया इस्तीफा

0

गोवा कांग्रेस के असंतुष्‍ट विधायक विश्‍वजीत राणे ने विधायकी और पार्टी की सदस्‍यता से इस्‍तीफा देने के बाद एक और कांग्रेस विधायक सवियो रॉड्रिग्स ने भी पार्टी से दिया इस्तीफा दे दिया है।

अंग्रेजी न्यूज चैनल टाइम्स नाऊ की रिपोर्ट के मुताबिक रॉड्रिग्स ने कहा है, ‘मैं राहुल गांधी को अपना नेता नहीं मान सकता।’ रिपोर्ट के मुबातिक रॉड्रिग्स ने गुरुवार को गोवा विधानसभा में हुए विश्वासमत परीक्षण का जिक्र करते हुए हुआ कहा कहा, ‘कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी जिम्मेदारी नहीं ले रहे हैं, दिग्विजय सिंह इस नुकसान के लिए जिम्मेदार हैं।’

विश्वजीत राणे के अनुसार गोवा में कांग्रेस की सरकार बन सकती थी पर इसमें जानबूझ कर देरी की गयी और उन्‍होंने पार्टी में अपने भविष्‍य को लेकर चिंता जतायी थी। उन्‍होंने कांग्रेस के शीर्ष नेताओं पर सरकार के गठन में देरी का आरोप लगाया गया। बता दें, गोवा में सबसे बड़ी पार्टी होने के बाद भी कांग्रेस अपना बहुमत साबित नहीं कर पाई।

Previous articleOscar-winning “The Salesman” at upcoming film fest
Next articleKeshav Prasad Maurya discharged from hospital