कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी ने तमिलनाडु में एक रोड़ शो के दौरान एक बच्ची के साथ सेल्फी ली, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा हैं। वीडियो में दिख रहा है कि, बच्ची कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ सेल्फी लेना चाहती थी, इस दौरान उन्होंने खुद बच्ची को गाड़ी पर खड़े होकर चढ़ाया और उसके साथ सेल्फी ली।
राहुल गांधी का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। कांग्रेस नेता समेत कई सोशल मीडिया यूजर्स अब राहुल गांधी की इस सादगी की जमकर तारीफ कर रहे हैं।
मुझे फ़ख़्र है राहुल गॉंधी की सादगी पर@RahulGandhi pic.twitter.com/RzXJpp4GzF
— Imran Pratapgarhi (@ShayarImran) January 25, 2021
बता दें कि, इससे पहले रविवार को एक जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने आरोप लगाया था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक “भ्रम” है और वह सोचते हैं कि वह तमिलनाडु सरकार को “धमका” सकते हैं तो वह राज्य के लोगों को भी नियंत्रित कर सकते हैं। उन्होंने आरोप लगाया, “वह (मोदी) नहीं समझते हैं कि तमिलनाडु का भविष्य केवल तमिल लोग ही तय कर सकते हैं। नागपुर के “निक्कर वाले” कभी भी राज्य का भविष्य तय नहीं कर सकते हैं। तमिलनाडु के भविष्य का फैसला इसके युवा करेंगे।“
नागपुर के "निक्कर" वाले क़भी तमिलनाडु के भविष्य का फैसला नहीं कर सकते, ये हक सिर्फ यहाँ के तमिल लोगों को है : @RahulGandhi#ThalaivarRahulGandhi pic.twitter.com/Rv9JCHAjYf
— Srinivas B V (@srinivasiyc) January 25, 2021
बता दें कि, अगले तीन महीनों के भीतर तमिलनाडु में विधानसभा चुनाव होने हैं। उससे पहले राहुल गांधी राज्य के तीन दिवसीय दौरे पर यहां पहुंचे हैं। अपने दौरे के दूसरे दिन रविवार इस दौरान वह कई जगहों पर रैलियां और रोडशो कर रहे हैं। इस महीने में यह दूसरी बार है, जब राहुल गांधी तमिलनाडु के दौरे पर हैं। इससे पहले वह 14 जनवरी को पोंगल के मौके पर ‘जल्लीकट्टू’ कार्यक्रम में शामिल होने मदुरै पहुंचे थे।