देश की राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा के सेक्टर-39 में स्थित मशहूर ग्रेट इंडिया प्लेस (जीआईपी) मॉल की तीसरी मंजिल से कूदकर एक युवती ने शनिवार(7 जुलाई) को खुदकुशी कर ली।
मिली जानकारी के मुताबिक, इस घटना के बाद घायल युवती को हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल, जीआईपी मॉल के पुलिस बल तैनात है और मामले की जांच में कर रही है। वहीं इस घटना से मॉल में आये लोगों में हड़कंप मच गया है।
फिलहाल, पुलिस युवती के परिजनों से संपर्क करने में जुटी है। अभी तक युवती की पहचान नहीं हो पाई है। वहीं पुलिस, मामले की असल वजह पता लगाने के लिए मॉल की सीसीटीवी फुटेज खंगालने की कोशिश कर रही है।
घटना से जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में दिख है कि, हादसे के वक्त मॉल में मौजूद लोग घायल युवती को अस्पताल ले जाने के बजाय तमाशबीन बने रहे और मोबाइल में वीडियो बनाते रहे।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बताया जा रहा है कि यह युवती बरौला की रहने वाली थी और दो लड़को के साथ जीआईपी मॉल आई थी। पुलिस मॉल में लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से लड़कों का पता लगाने की कोशिश कर रही है जो उसके साथ मॉल में देखे गए थे।
‘जनता का रिपोर्टर’ से फोन कॉल पर बात करते हुए सेक्टर 39 पुलिस स्टेशन के प्रभारी अवनीश दीक्षित ने बताया कि, युवती ने खुदकुशी की है ओर उसने एक सुसाइट नोट भी छोड़ा है। अवनीश दीक्षित के मुताबिक, उसने अपने सुसाइट नोट में लिखा था कि उसका प्रेमी उससे बात नहीं कर रहा था, उससे परेशान होकर उसने यह कदम उठाया। पुलिस का कहना है कि, वो इस पूरे ममाले की जांच कर रहें है।
देखिए वीडियो :