जब से अनिल कुंबले को भारतीय टीम का मुख्या कोच घोषित किया गया है, पूर्व टीम डायरेक्टर रवि शास्त्री और सौरव गांगुली के बीच खुली जंग शहीद गई है।
दरअसल शास्त्री क्रिकेट टीम के मुख्या कोच के दावेदार समझे जा रहे थे लेकिन ये ज़िम्मेदारी कुंबले को दे दी गई।
उस के बाद शहस्त्री ने गांगुली पर, जो इस समय बंगाल क्रिकेट बॉर्ड के अध्यक्ष है, पर निशान साधते हुए कहा था कि गांगुली उनके इंटरव्यू के समय मौजूद नहीं थे। शास्त्री ने इसकेलिए गांगुली को आड़े हाथो लिया था।
गांगुली ने पलटवार करते हुए कहा, “अगर शास्त्री को लगता है कि उनके बजाए कुंबले के अप्वाइंटमेंट में मेरा हाथ है तो वो मूर्खों की दुनिया में रह रहे हैं। ।”
रवि शास्त्री ने स्काईप के जरिए इंटरव्यू दिया था। उस वक्त वे देश से बाहर थे। रवि शास्त्री ने कथित तौर पर इशारे ही इशारे में गांगुली पर निशाना भी साधा था।
गांगुली ने कहा, “अगर मैं मौजूद नहीं था तो वे भी नहीं थे। उन्हें भी मीटिंग में होना चाहिए था और बैंकॉक में छुट्टियां नहीं मनानी चाहिए थी।” गांगुली ने यह भी कहा कि वह शास्त्री की टिप्पणी से नाराज और दुखी हैं।