देश की राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा स्थित गलगोटिया कॉलेज में बी.टेक. के पहले साल के छात्र ने खुदकुशी कर ली। छात्र के परिजनों का आरोप है कि, उसने रैगिंग के कारण ऐसा कदम उठाया है।

परिजनों का कहना है कि, वह सीनियर छात्रों द्वारा लगातार की जा रही रैगिंग से परेशान था जिससे परेशान होकर उसने यह कदम उठाया है। छात्र का परिवार उत्तर-प्रदेश के इटावा में रहता है।
ख़बरों के मुताबिक, इस मामले में ASP जितेंद्र सिंह का कहना है कि जांच शुरू कर दी गई है और जो भी दोषी पाया जाएगा उस पर कार्रवाई की जाएगी।
Etawah: 1st year Btech student of Galgotias College in Noida commits suicide, parents allege it was due to constant ragging by seniors pic.twitter.com/LdSaGXhHmh
— ANI UP (@ANINewsUP) September 29, 2017