पाकिस्तान ने जम्मू कश्मीर में एक बार फिर से सीजफायर (संघर्ष विराम) का उल्लंघन किया है। मंगलवार देर रात जम्मू के रामगढ़ सेक्टर में हुई इस फायरिंग में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक अधिकारी समेत चार जवान शहीद हो गए और पांच घायल हो गए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, सीमा पर भारतीय जवानों ने पाकिस्तानी फायरिंग का मुंहतोड़ जवाब दिया।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बीएसएफ (जम्मू फ्रंटियर) के आईजी राम अवतार ने कहा, ‘पाकिस्तानी रेंजर्स ने बीती रात रामगढ़ सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर गोलीबारी की। हमने एक असिस्टेंट कमांडेंट रैंक के अधिकारी समेत चार सुरक्षाकर्मियों को खो दिया है जबकि हमारे पांच जवान घायल हो गए हैं।’
जम्मू कश्मीर के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) एस पी वैद्य ने एक ट्वीट कर घटना पर दुख जताया। उन्होंने कहा, ‘जम्मू के रामगढ़ सेक्टर में सीमा पार से गोलीबारी में एक असिस्टेंट कमांडेंट समेत बीएसएफ के चार जवान शहीद हो गए, हमारी संवेदनाएं मृतकों के परिजनों के प्रति है।’
In Ramgarh Jammu sector of IB , 4 BSF personnel were martyred including one Asstt Commandant & 5 injured due to firing from across. Our heart goes to those who lost their dear ones.
— Shesh Paul Vaid (@spvaid) June 13, 2018
बता दें कि, पिछले कुछ समय में पाकिस्तान की ओर से सीजफायर उल्लंघन की घटनाओं में काफी तेजी आई है।