अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज एच. डब्ल्यू बुश का 94 साल की उम्र में निधन

0

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज एच डब्ल्यू बुश का 94 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। इसकी जानकारी उनके बेटे जॉर्ज डब्ल्यू बुश ने दी है। अमेरिका की राजनीति में जॉर्ज बुश सीनियर एक कद्दावर नेता रहे।

फाइल फोटो

अमेरिका के 41वें राष्ट्रपति रहे जॉर्ज एच डब्ल्यू बुश का कार्यकाल 1989 से 1993 तक था। राष्ट्रपति बनने से पहले बुश 8 साल तक अमेरिका के उपराष्ट्रपति भी थे। उनके बेटे जॉर्ज डब्ल्यू. बुश भी अमेरिका के 43वें राष्ट्रपति रहे हैं। बता दें कि इसी साल अप्रैल में बुश की पत्नी बारबरा का भी निधन हो गया था। वह 92 वर्ष की थीं।

Previous articleFormer US President George HW Bush has died at the age of 94
Next articleकेरल: सबरीमाला विवाद को सांप्रदायिक बनाने के बाद भी BJP-काग्रेस को नहीं मिला फायदा, उपचुनाव में मतदाताओं ने दोनों पार्टियों को किया खारिज