BJP में शामिल हुए सपा के पूर्व नेता व प्रवक्ता गौरव भाटिया

0

समाजवादी पार्टी (सपा) के पूर्व नेता और पार्टी प्रवक्ता गौरव भाटिया रविवार(2 अप्रैल) को भारतीय जनता पार्टी(बीजेपी) में शामिल हो गए। बता दें कि गौरव भाटिया ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से कुछ दिन पहले ही सपा का साथ छोड़ दिया था। हालांकि, तब गौरव भाटिया ने कहा था कि किसी दूसरी पार्टी में शामिल नहीं होंगे।

सुप्रीम कोर्ट और सभी न्यूज टीवी चैनलों में सपा सरकार का पक्ष रखने वाले भाटिया ने चुनाव से ठीक पहले 5 फरवरी 2017 को पार्टी से इस्तीफा दे दिया था। गौरव भाटिया सपा की लीगल सेल के राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ-साथ पार्टी प्रवक्ता भी थे।

इस्तीफा देते वक्त भाटिया ने कहा था कि मैने पार्टी(सपा) के सभी पदों से इस्तीफा देने का फैसला किया है। गौरव भाटिया ने खुद ट्वीट भी कर इसकी जानकारी दी थी। हालांकि, उस वक्त उन्होंने इस्तीफे को लेकर स्पट तौर पर कुछ नहीं कहा था।

गौरतलब है कि इस वक्त यूपी में बीजेपी की सरकार है। हाल में बीते विधानसभा चुनाव में बीजेपी और उसके सहयोगी दलों को 325 सीटें मिली थीं। वहीं, सपा-कांग्रेस गठबंधन को बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा था।

Previous articleBJP to raise issue of illegal slaughter houses in Gujarat
Next articleDilip Kumar is doing well: Saira Banu