केंद्र सरकार ने सफाई दी है कि भारत और रूस के बीच वार्षिक शिखर सम्मेलन कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के संकट के कारण रद्द किया गया है। इसके लिए कोई अन्य वजह बताने की खबरें भ्रामक और झूठ हैं। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव का यह बयान कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के उस ट्वीट के बाद आया, जिसमें कहा था कि पारंपरिक रिश्तों में कमजोर भारत के भविष्य के लिए खतरनाक है।
श्रीवास्तव ने बुधवार को कहा, भारत और रूस के बीच सालाना शिखर सम्मेलन कोविड के कारण आयोजित नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि यह दोनों सरकारों के बीच आपसी सहमति से लिया गया फैसला है। कोई भी अन्य प्रतिरूपण गलत और भ्रामक है। महत्वपूर्ण संबंधों में झूठी स्टोरी चलाना खासकर गैर-जिम्मेदाराना भी है।
India-Russia Annual Summit didn't take place in 2020 due to COVID pandemic. This was a mutually agreed decision between the two govts. Any imputation otherwise is false and misleading. Spreading false stories in important relationships is particularly irresponsible: MEA Spox pic.twitter.com/K66gZ2JpO3
— ANI (@ANI) December 23, 2020
इससे पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक मीडिया रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा था कि रूस भारत के एक महत्वपूर्ण मित्र है। पारंपरिक संबंधों को नुकसान पहुंचाना अदूरदर्शी और देश के भविष्य के लिए खतरनाक है। कुछ रिपोर्टों में सम्मेलन को रद्द करने के पीछे रूस के उस बयान को आधार बताया है, जिसमें पुतिन सरकार ने अमेरिकी अगुवाई वाले चार देशों के गठबंधन क्वॉड में भारत के शामिल होने पर ऐतराज जताया गया है।
Russia is a very important friend of India.
Damaging our traditional relationships is short-sighted and dangerous for our future. pic.twitter.com/U5VyFWeS6L
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) December 23, 2020
भारत में रूस के राजदूत निकोल कुदशेव ने भी ऐसी खबरों का खंडन किया है। उन्होंने कहा, ‘मैं इसे वास्तविकता से दूर पाता हूं। भारत और रूस के बीच विशेष गठजोड़ कोविड-19 के बावजूद भी अच्छी तरह से आगे बढ़ रहा है।’ उन्होंने कहा कि शिखर सम्मेलन की नई तारीखों के बारे में हम भारतीय मित्रों के साथ सम्पर्क में हैं जो महामारी से जुड़े कारणों से टाल दिया गया। हमें विश्वास है कि निकट भविष्य में यह आयोजित होगी।
Staying in a close touch with our Indian friends to work out new dates for the summit, postponed due to epidemiological reasons. We are confident that it will be held in near future, while the Russian-Indian relations will continue its further development.@MEAIndia @mfa_russia
— Nikolay Kudashev (@NKudashev) December 23, 2020