मुंबई के रिहायशी इलाके वर्ली की बहुमंजिला इमारत में बुधवार(13 जून) को अचानक आग लग गई, आग इमारत के टॉप फ़्लोर में लगी है। मौके पर दमकल की 10 गाड़िया पहुंच गई है और आग बुझाने का काम जारी है।
एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, इमारत की 33 वीं मंज़िल पर दोपहर 2 बजकर 16 मिनट पर आग लगने की जानकारी फायर ब्रिगेड को मिली। मौके पर 5 फायर ब्रिगेड मौजूद हैं और आग बुझाने का काम अब भी जारी है। रिपोटर्स के अनुसार, इस इमारत की दो मंजिल बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई हैं।
एबीपी न्यूज़ के मुताबिक, इस वीआईपी बिल्डिंग के 26वीं मंजिले पर बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण रहती हैं और 30वीं मंजिल पर उनका ऑफिस है। राहत बचाव कार्य जारी है और अब तक 90 से 95 लोगों के बचाया गया है।
यह बिल्डिंग वर्ली के वीर सावरकर मार्ग पर मौजूद है। फिलहाल, अभी तक आग लगने का कारण पता नहीं लग सका है।
मुंबई: वर्ली में स्थित दीपिका पादुकोण के अपार्टमेंट में लगी आग, देखिए वीडियो
मुंबई: वर्ली में स्थित दीपिका पादुकोण के अपार्टमेंट में लगी आग, देखिए वीडियो
Posted by जनता का रिपोर्टर on Wednesday, June 13, 2018