देश की राजघानी दिल्ली से सटे नोएडा के सेक्टर-12 में स्थित मेट्रो हॉस्पिटल में भीषण आग लग गई है। पुलिस व दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं, राहत व बचाव कार्य शुरू किया जा चुका है। अस्पताल में कई लोगों के फंसे होने की खबरें आ रही हैं। फिलहाल, आग के कारणों का अभी तक कुछ नहीं पता चल सका है।
मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियां आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही हैं और अंदर फंसे लोगों को निकाला जा रहा है। आग लगने से मेट्रो हॉस्पिटल में अफरातफरी का माहौल है। अस्पताल के शीशों को तोड़कर लोगों को बाहर निकाला जा रहा है।
#Noida #BreakingNews – सेक्टर 11 मेट्रो हॉस्पिटल में लगी भीषण आग, अस्पताल का शीशा तोड़ कर निकाले जा रहे मरीज, आग में अभी भी फंसे मरीज, रेस्कयू जारी . @noidapolice @Krishna_VK12 @up100 @dgpup pic.twitter.com/I3KFVDfISA
— Police News UP (@policenewsup) February 7, 2019
#नोएडा– मेट्रो अस्पताल में लगी भयानक आग, #रेस्क्यू जारी, 65 दमकल गाड़ियां कर रही हैं आग बुझाने का प्रयास @Uppolice @SidharthNSingh @CMOfficeUP @myogiadityanath @noidapolice pic.twitter.com/remwmDLzRO
— Journalist Cafe (@journalist_cafe) February 7, 2019
जानकारी के मुताबिक, बताया जा रहा है कि आग अस्पताल की तीसरी और चौथी मंजिल पर लगी है। हालांकि, ख़बर लिखे जाने तक इस बात की जानकारी नहीं मिल पाई है कि आग कैसे लगी है और कितना नुकसान हुआ है।