पहले ‘चाची 420’ में कमल हासन के साथ बतौर बाल कलाकार नजर आ चुकी फातिमा को उम्मीद है कि उसे एक बार फिर दक्षिणी सुपरस्टार के साथ काम करने का मौका मिलेगा। फातिमा ने हाल ही में रिलीज चर्चित बॉलीवुड फिल्म ‘दंगल’ में अपने काम से सबको प्रभावित किया है।
उन्होंने अपने अभिनय कैरियर की शुरूआत 1997 में हिट ‘चाची 420’ में भारती की भूमिका से की। इसके बाद उन्होंने विभिन्न टीवी श्रृंखलाओं में अभिनय किया और साथ ही ‘तहान’, ‘बिट्टू बॉस’, और ‘आकाशवाणी’ जैसी फिल्मों में छोटी भूमिकाएं भी निभायी।
फातिमा ने बताया, ‘‘कमल हासन सर के साथ काम के बारे में अब मुझे ज्यादा याद नहीं है, तब मैं बहुत छोटी थी। मुझे याद है कि मैंने उनके साथ अच्छा समय बिताया।’’
भाषा की खबर के अनुसार, उन्होंने कहा, ‘‘एक बच्चे के रूप में आप निर्दोष होते हैं। आप अभिनय के बारे में ज्यादा नहीं जानते। आप बस देखते हैं और करते हैं।’’ उन्होंने बताया, ‘‘मेरा उनके साथ अनुभव बहुत है।
अब अगर उनके साथ काम करने का मौका मिलता है तो मैं पहले से ज्यादा परिपक्व और विश्लेषण करने में सक्षम हूं। मुझे उम्मीद है कि उनके साथ काम करने का मौका मिलेगा।’’
फातिमा ने ‘दंगल’ में पहलवान गीता फोगाट की भूमिका निभायी है। उनका कहना है कि आमिर खान की सह-कलाकार के रूप में उनके कई गुणों को आत्मसात करना चाहती है।