मालदा जा रही ट्रेन में यात्रियों ने मोबाइल और नगदी चोरी के संदेह में कथित तौर पर एक व्यक्ति और उसके बेटे की पिटाई कर दी। राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) अधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी दी।

समाचार एजेंसी भाषा की रिपोर्ट के मुताबिक, जीआरपी के इंस्पेक्टर इंचार्ज (आईसी) भास्कर प्रधान ने गुरुवार को बताया कि पिता और बेटे की शिकायत पर मामला दर्ज करने के बाद तीन यात्रियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। प्रधान में बताया कि नेपाल लोहार और उसके बेटे ने अपनी शिकायत में बताया कि बेंगलुरु-तिनसुकिया एक्सप्रेस के सामान्य डिब्बे में बुधवार शाम 10 यात्रियों ने उन पर फोन तथा नगद चोरी करने का आरोप लगाया और उनकी पिटाई कर दी।
लोहार ने बताया कि उन्होंने घटना के बाद अपने परिवार वालों को फोन किया और फिर मालदा स्टेशन पर जीआरपी कार्यालय को घटना के बारे में जानकारी दी। आईसी ने कहा, ‘ट्रेन के बुधवार रात करीब 10 बजे मालदा पहुंचने पर लाहोर और उनके बेटे को जीआरपी कर्मियों ने छुड़ाया। उन्होंने बताया कि वे बेंगलुरू से दक्षिण दिनाजपुर जिले स्थित रामपुर अपने घर जा रहे थे।’
प्रधान ने बताया कि पीड़ितों को मालदा रेलवे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अधिकारी ने कहा, ‘हमने शिकायत के आधार पर 10 में से तीन यात्रियों को गिरफ्तार कर लिया है, आज उन्हें अदालत के समक्ष पेश किया जाएगा।’