बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता संजय खान की बेटी ओर देश की जानी-मानी ज्वैलरी डिजाइनर फराह खान ने अयोध्या-बाबरी विवाद को लेकर एक ऐसा ट्वीट किया है, जिसमें भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी को निशाना बनाया गया है।

ज्वैलरी डिजाइनर फराह खान ने अयोध्या मामले में मंगलवार (5 दिसंबर) को ट्वीट करते हुए लिखा कि, ‘लाल कृष्ण आडवाणी, जिसने अयोध्या में अपनी यात्रा के दौरान भारत को विभाजित करने की दिशा में आग लगा दी थी, उसके बाद बाबरी मस्जिद को तोड़ दिया, जिसने भारत का प्रधानमंत्री बनने का सपना देखा था, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हो सका और एक बूढ़ा आदमी है जोकि अब टूटे हुए सपनों के साथ रहता है। जब आप अच्छा नहीं करते हैं तो आपके साथ भी अच्छा नहीं होता। #badKarma’
LK Advani had no choice but to step aside for Vajpayee a thorough gentleman compared to others around him. I pray I never understand politics because if I have to attain power by killing people I will shun such power. He sowed the seeds of Hatred that lead to many innocents dying https://t.co/5ZADt0X7Qz
— Farah Khan (@FarahKhanAli) December 5, 2017
फराह खान के इस ट्वीट पर कई यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रियाएं भी दी हैं। कई यूजर्स ने उनके ट्वीट के समर्थन में ट्वीट किए जब कुछ यूजर्स ने इसके विपक्ष में अपनी बात कही।
देखिए कुछ ऐसे ही ट्वीट:
U forget he was the Home minister,deputy PM , Leader of Opp for 10 long years. Very few can boast of that resume. Besides he willingly stepped aside for Vajpayee. So your analysis is both wrong & juvenile unfortunately! Politics is not your sphere!
— Rajiv Wadehra (@WadehraRajiv) December 5, 2017
India ki pehechan Ram aur Krishn se he na ki Babar aur Aurangzeb jese lootero se.. Jo log Lootero k liye Ram aur Krishn ko Myth kehte the woh aaj apna astitva bachane unke hi mandir ja rahe he #RamMandir #Ayodhya #RahulBackstabsHindus #RamParRahulExposed #CongVsMandir #badKarma
— Kushang Joshi (@kushangjoshi) December 6, 2017
Madam, we all people make our conclusions based on incorrect & incomplete information . Lets encourage and discuss positive example from all sides to encourage positive environment with empathy for all
— Mukesh (@mkmanocha) December 5, 2017
उत्तर प्रदेश के अयोध्या में स्थित बाबरी मस्जिद गिराए जाने के यानी 6 दिसंबर को 25 साल पूरे हो गए है। 6 दिसंबर 1992 को कट्टर हिंदुओं की भीड़ ने 16वीं सदी की बाबरी मस्जिद को ढहा दिया था। इसके बाद देश भर में हुए दंगों में करीब 2000 से अधिक लोग मारे गए थे। उस एक दिन का दंश आज भी अयोध्या सहित पूरा देश झेल रहा है।
आज ही के दिन हजारों की संख्या में कारसेवक ‘एक धक्का और दो, बाबरी मस्जिद तोड़ दो’ के नारे लगा रहे थे और इस मस्जिद को ढहा रहे थे। 1990 के आसपास उभार लेने वाले राम मंदिर आंदोलन का यह सबसे बड़ा परिणाम सामने आया था।