बॉलीवुड अभिनेता अनिल कपूर, ऐश्वर्या राय बच्चन और राजकुमार राव की नई फिल्म ‘फन्ने खां’ अगले महिने सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। लेकिन रिलीज से पहले ही इस फिल्म ने लोगों का एक्साइटमेंट बढ़ा दिया है। इस फिल्म में बेटी के लिए बाप का संघर्ष दिखाया गया है।
इसी बीच, फिल्म ‘फन्ने खां’ का नया गाना रिलीज हो चुका है। फिल्म के नए गाने के बोल है ‘मेरे अच्छे दिन कब आएंगे’। बता दें कि इससे पहले ‘फन्ने खां’ का नया पोस्टर रिलीज हुआ था, पोस्टर में अनिल कपूर अपने ऑटो के आगे खड़े हुए हैं और पोस्टर पर लिखा है ‘मेरे अच्छे दिन कब आएंगे।’
अनिल कपूर ने शुक्रवार(20 जुलाई) की सुबह ट्वीट करते हुए लिखा, ‘मेरे अच्छे दिन कब आएंगे? ये सवाल तो हर किसी के मन में है! साथ ही उन्होंने अपने इस ट्वीट में बताया, ‘आज गाना रिलीज हो चुका है’। अनिल कपूर ने अपने ट्वीट में फिल्म का एक पोस्टर भी शेयर किया है। पोस्टर में अनिल कपूर अपने ऑटो के आगे खड़े हुए हैं और पोस्टर पर लिखा है ‘मेरे अच्छे दिन कब आएंगे।’
Mere #AchcheDin kab aayenge? Yeh sawaal toh har kisi ke mann main hai! Song out today #FanneyKhan#AishwaryaRaiBachchan @RajkummarRao @divyadutta25 @ItsAmitTrivedi @Irshad_Kamil @TSeries @RakeyshOmMehra @ROMPPictures @AtulManjrekar @fanneykhanfilm pic.twitter.com/RVB8AGMKzB
— Anil Kapoor (@AnilKapoor) July 20, 2018
बता दें कि, फिल्म ‘फन्ने खान’ के अब तक तीन गाने रिलीज हो चुके है। पहले गाने ‘मोहब्बत’ और दूसरे गाने ‘हल्का-हल्का’ को लोगों ने खूब पसंद किया है और अब फिल्म का तीसरा गाना रिलीज किया गया है। फिल्म के तीसरे गाने के बोल है ‘मेरे अच्छे दिन कब आएंगे’। इस गाने को बॉलीवुड सिंगर अमित त्रिवेदी ने गाया है और अमित त्रिवेदी ने ही कम्पोज किया है।
वहीं, ‘फन्ने खान’ के नए का लिंक शेयर करते हुए गायिका लता मंगेशकर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा, ‘अनिल कपूर जी एक गुनी अभिनेता है। मेरे अनिल जी और बोनी जी के साथ बहुत अच्छे और पारिवारिक संबंध है, उनके माता और पिता जी से भी मेरे अच्छे संबंध थे। मै अनिल जी की नई फिल्म को बहुत शुभकामनाएं देती हूं।’
Namaskar. Anil Kapoor ji ek guni abhineta hain. Mere Anil ji aur Boney ji ke saath bahut acche aur pariwarik sambandh hai,une mata aur pita ji se bhi mere acche sambandh the. Main Anil ji ki nayi film ko bahut shubhkaamanayein deti hun. https://t.co/FLWF0IUJXt
— Lata Mangeshkar (@mangeshkarlata) July 20, 2018
ऐश्वर्या राय, अनिल कपूर और राजकुमार राव की फिल्म फन्ने खां एक म्यूजिकल ड्रामा फिल्म है. फन्ने खां में राजकुमार राव पहली बार ऐश्वर्या राय के साथ रोमांस करते नजर आएंगे। ऐश्वर्या राय बच्चन, राजकुमार राव और अनिल कपूर स्टार्र फिल्म फन्ने खां 3 अगस्त को रिलीज होगी।