मुंबई से दिल्ली जा रहे जेट एयरवेज के विमान को आज मार्ग बदल कर ‘सुरक्षा संबंधी कारणों’ के चलते अहमदाबाद हवाईअड्डे के लिए डायवर्ट किया गया। जहां सभी 115 यात्रियों और सात क्रू मेंबर को फ्लाइट से सुरक्षित निकाला गया।

न्यूज़ एजेंसी भाषा की ख़बर के मुताबिक, विमान संख्या 9W339 ने मुंबई से देर रात 2 बजकर 55 मिनट पर उड़ान भरी थी। उसे आपातस्थिति में आज तड़के 3 बजकर 45 मिनट पर अहमदाबाद हवाईअड्डे पर उतार दिया गया।
बताया जा रहा है कि टेक ऑफ के बाद एयर होस्टेस जब प्लेन के वॉशरूम में गईं तो उन्हें वहां एक लेटर मिला। इस लेटर में लिखा था कि प्लेन में हाइजेकर्स और विस्फोटक हैं। एयर होस्टेस ने तुरंत इसकी जानकारी पायलट को दी।
Hijack threat letter found in bathroom of Jet Airways 9W339 Mumbai-Delhi flight that was diverted to Ahmedabad earlier today pic.twitter.com/cr8KlKjvIP
— ANI (@ANI) October 30, 2017
जिसके बाद पायलट ने यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए इमरजेंसी लैंडिंग का फैसला किया। इसके बाद विमान को अहमदाबाद डाइवर्ट करने का फैसला किया गया।
Security agencies say Jet Airways flight was diverted to #Ahmedabad after a threatening note was recovered from the toilet
— ANI (@ANI) October 30, 2017
ख़बरों के मुताबिक, लैंडिंग के बाद प्लेन को अन्य विमानों से दूर एक रिमोट बे में खड़ा किया गया। सबसे पहले सभी यात्रियों को प्लेन से उतारा गया। इसके बाद प्लेन की जांच की गई, बताया जा रहा है कि प्लेन में किसी तरह का विस्फोटक नहीं मिला है।
Aircraft landed without incident at Ahmedabad,was parked at a remote bay, where all 115 guests & 7 crew members safely deplaned: Jet Airways
— ANI (@ANI) October 30, 2017