बॉलीवुड में ‘ट्रेजेडी किंग’ के नाम से मशहूर वयोवृद्ध अभिनेता दिलीप कुमार के छोटे भाई एहसान खान का बुधवार रात 11 बजे निधन हो गया। 92 वर्ष के एहसान खान कोरोना वायरस संक्रमित थे और पिछले कई दिनों से मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती थे।
एहसान खान हृदय रोग, उच्च रक्तचाप और अल्जाइमर से भी ग्रस्त थे। बुधवार रात करीब 11 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली। लीलावती अस्पताल से देर रात जारी बुलेटिन में एहसान खान के निधन की जानकारी दी गई।
Ehsan Khan, younger brother of veteran actor Dilip Kumar passed away at 11 pm yesterday. He had tested positive for #COVID19 and had heart disease, hypertension and Alzheimer: Lilavati hospital, Mumbai #Maharashtra
— ANI (@ANI) September 3, 2020
21 अगस्त को ही दिलीप कुमार के एक और छोटे भाई असलम खान का 88 साल की उम्र में निधन हो गया था। असलम को मधुमेह, उच्च रक्तचाप और इस्केमिक दिल की बीमारी थी। वह भी कोरोना संक्रमित थे और लीलावती अस्पताल में उपचार के दौरान उनका भी निधन हो गया था।
दिलीप कुमार की पत्नी सायरा बानो ने हाल ही में एहसान खान के लिए दुआएं मांगी थी। उन्होंने कहा था, ”यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि असलम भाई की कोरोना वायरस की वजह से मौत हो गई। हमें वाकई नहीं मालूम कि इस गम का सामना कैसे करेंगे। अल्लाह उनकी रूह को सुकून दे। एहसान खान की हालत भी नाजुक बनी हुई है। एहसान भाई के लिए दुआ करें। वह आईसीयू में संघर्ष कर रहे हैं। मुझे उम्मीद है कि वह ठीक होकर घर वापस लौट आएंगे।”